आसिफाबाद में गैस सिलेंडर फटने से तीन मकान राख, पुणे में एक ही परिवार के 5 झुलसे
डिजिटल डेस्क, पुणे। गैस से रिसाव से हुए विस्फाेट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह कासारवाड़ी में हुई। जानकारी के अनुसार घटना में शोभा बिराजदार (30), गणेश बिराजदार (8), शुभम बिराजदार (5), देवांग बिराजदार (3), विजय जाधव (22) घायल हो गए हैं। बिराजदार परिवार कासारवाड़ी स्थित केशवनगर कॉलोनी में रहता है। रविवार रात घर में गैस का रिसाव हुआ। सोमवार बह विस्फोट हो गया, जिस कारण पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें तत्काल वाईसीएम अस्पताल भर्ती कराया। वहां पांचों का इलाज चल रहा है।
उधर तेलंगाना के आसिफबाद जिले के भूरगुडा ग्राम में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लगी और गैस सिलेंडर फट गया। हादसे के दौरान 3 मकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पंत्ताया के मकान पर शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर फटने से मकान में आग लग गई। जैसे ही यह आग तेज होने लगी पड़ोसी बोड़ा नारायण और पुलाया के मकान भी आग की चपेट में आने के कारण जल गए। उनके घर में भी रखे सिलेंडर फटे भीतर सामग्री जलकर राख हो गई।
आग लगने की खबर जैसे ही फायर ब्रिगेड को मिली, उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच तुरंत आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन जब तक पूरा मकान के भीतर सामग्री जलकर खास हो गई थी। 8 लाख रुपए नगद और 7 तोले सोना जल गया। करीब 35 लाख का नुकसान हुआ। घटनास्थल पर अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 9,5100 रुपए कर की मदद की जाएगी।
Created On :   31 Dec 2018 6:55 PM IST