होटल से आलूबंडा लेकर निकलते ही युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

The young man was trampled by the truck as soon as he left the hotel with Aloobanda, died
होटल से आलूबंडा लेकर निकलते ही युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
कटनी होटल से आलूबंडा लेकर निकलते ही युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

डिजिटल डेस्क ,कटनी । कैमोर की बेलगाम यातायात व्यवस्था ने बुधवार को एक युवक की जान ले ली।कैमोर-झुकेही मार्ग पर एसीसी मेहगांव प्लांट के पास दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रक ने विनोद दाहिया (35) निवासी मेहगांव को कुचल दिया। जिससे उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। विनोद समीप की होटल से आलूबंडा लेकर निकलकर पैदल ही जैसे सडक़ पर पहुंचा पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-25 जीए-1332 की चपेट में आ गया। युवक ट्रक के पीछे के दोनों पहियों के बीच बुरी तरह फंस गया था। युवक के ट्रक की चपेट में आते ही होटल में मौजूद लोगों ने ड्राइवर को आवाज भी लगाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पल भर में ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। कैमोर थाना प्रभारी सुदेश कुमार सुमन के अनुसार घटना स्थल के कुछ आगे ब्रेकर है और ट्रक कम स्पीड में था। संभवत: युवक का ध्यान कहीं और रहा हो, जिससे वह ट्रक की चपेट में आ गया। पंचनामा कार्यवाही कर शव पीएम के लिए भेजा एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप मर्ग प्रकरण दर्ज किया गया है।
सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारें
कैमोर में सडक़ के दोनों को भारी वाहनों की कतार लगी रहती हैं जिससे दोपहिया वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। सडक़ पर भारी वाहनों की पार्किंग का स्थानीय लोग लम्बे अर्से से विरोध कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी आवाज जिम्मेदारों ने नहीं सुनी। नागरिकों के अनुसार पाठक पार्किंग यार्ड, शराब दुकान एवं एपी फ्यूल के पास सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों के खड़े रहने से लोगों को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती है।

Created On :   17 Feb 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story