पिहरी के लिए मिडक़ी जंगल गए युवक पर बाघिन ने मारा झपट्टा

The tigress pounced on the young man who went to the Midki forest for Pihri
पिहरी के लिए मिडक़ी जंगल गए युवक पर बाघिन ने मारा झपट्टा
कटनी पिहरी के लिए मिडक़ी जंगल गए युवक पर बाघिन ने मारा झपट्टा

डिजिटल डेस्क, कटनी । खितौली पुलिस चौकी के अंतर्गत मिडक़ी निवासी युवक रामखिलावन कोल पर बाघिन ने उस समय हमला कर दिया जब वह पिहरी के लिए जंगल गया था। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जाती है। यह तो उस युवक का सौभाग्य रहा कि अन्य साथियों के शोर करने से बाघिन झपट्टा मारकर जंगल की ओर भा गई, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो जाती।  युवक के पेट में बाएं तरह बाघिन के नाखून लगने से खून निकलने लगा था। घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। रामखिलावन के अनुसार वह गांव के अन्य लोगों के साथ पिहरी के लिए जंगल गया था। दोपहर करीब दो बजे जब पिहरी निकाल रहा था, उसी दौरान सामने से आए बाघ ने हमला कर दिया। इन दिनों देशी मसरूम के नाम से पहचाने जानी वाली पिहरी की अधिक मांग रहती है। इसमें विटामिंस एवं मिनरल भरपूर मात्रा में रहते हैं। ज्ञात हो कि मिडक़ी गांव नेशनल पार्क बांधवगढ़ के बफर जोन से लगा हुआ है और यहां बाघों का मूवमेंट बना रहता है। बाघ के हमलों की अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं और कुछ लोग जान भी गवां चुके हैं। इसके बाद भी ग्रामीण बाघों के मूवमेंट एरिया में जाने से नहीं चूकते हैं।

Created On :   4 Aug 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story