- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- घोटालेबाजों को बनाया 407,409 और 420...
घोटालेबाजों को बनाया 407,409 और 420 का आरोपी
डिजिटल डेस्क ,कटनी धान घोटालेबाजों पर पुलिस के द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है। कैमोर की तरह माधवनगर थाने में भी वरुण इण्डस्ट्रीज के संचालक गिरधारी लाल सेबलानी और सियाराम इण्डस्ट्रीज के संचालक लक्की रोहरा के विरुद्ध धारा 407, 409 और 420 के तहत मामला कायम किया गया था, लेकिन डीएसआर(डेली सिचुवेशन रिपोर्ट) के पेज में त्रुटि होने के कारण इस तरह की गफलबाजी हुई। पुलिस ने बताया कि धान घोटाले में अफसरों ने जांच प्रतिवेदन एक ही तरह का कैमोर और माधवनगर थाने में दिया था। इसलिए सवाल ही नहीं उठता कि आरोपियों को बख्शा जाए। इस तरह से एक तरफ जहां जांच टीम दोषियों को सख्त सजा दिलाने में मैदान पर पिछले पंद्रह दिन से काम कर रही है। वहीं पुलिस भी लगातार दोषियों पर कानूनी कार्यवाही कर रही है।
लोन दिलाने के नाम पर ठगी
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर पीडि़तों से ठगी करने वाली महिला के विरुद्ध पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला कायम कर लिया है। पाठक वार्ड कटनी निवासी महिला सुषमा कोरी ने शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में लोगों को लोन का सब्जबाग दिखाकर रुपए ऐठें थे। अलग-अलग हितग्राहियों से महिला ने 5 से 10 हजार रुपए इस शर्त पर लिए थे कि प्रशासन में उसकी अच्छी पकड़ है। वह आसानी से लोन दिला देगी। फार्म भरने के बाद भी जब पीडि़तों के आवेदन स्वीकृत नहीं हुए और महिला के पास पहुंचे तो उसने यह कहकर इंकार कर दिया कि इस वर्ष का टॉरगेट पूरा हो चुका है। जिसके बाद पीडि़तों ने रीठी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
Created On :   17 Feb 2022 5:52 PM IST