सफाई देखने आधी रात पहुंचे अध्यक्ष,दिन में मेयर ने व्यापारियों के साथ की बैठक

The president arrived at midnight to see the cleaning,
सफाई देखने आधी रात पहुंचे अध्यक्ष,दिन में मेयर ने व्यापारियों के साथ की बैठक
कटनी सफाई देखने आधी रात पहुंचे अध्यक्ष,दिन में मेयर ने व्यापारियों के साथ की बैठक

डिजिटल डेस्क,कटनी। घंटाघर से जगन्नाथ चौक तक की सडक़ नगर निगम के लिए चुनौती साबित हो रही है। जालपा मंदिर तिराहा के पास चल रही  सफाई जायजा लेने नगर निगम मंगलवार-बुधवार आधी रात पहुंच गए। वहीं  आवागमन एवं मार्ग निर्माण के संबंध में मेयर एवं निगमायुक्त ने नगर निगम में बुधवार दोपहर व्यापारियों
की बैठक ली।  महापौर  प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे,मेयर इन कांउसिल सदस्य रमेश सोनी ने सुगम आवागमन हेतु मार्ग निर्माण कराने तथा मरम्मत कराने एवं मार्ग में
पानी भराव की समस्या के निराकरण हेतु चर्चा की गई की एवं उपस्थित जनों से सुझाव लिए गए। मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र ही मेयर इन काउंसिल की बैठक में रखा जाकर नियमानुसार कार्यवाही करने की जानकारी उपस्थित जनों को दी गई। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने जब तक रोड निर्माण नहीं हो जाता, तब तक गड्ढों की अच्छी तरह से फिलिंग कराने के निर्देश अधिकारियों दिए गए।

बैठक में यह रहे उपस्थित

बैठक के दौरान डॉ अशोक चौदहा, मधु गट्टानी, नीलेश चौदहा, नितिन चौदहा, स्वप्निल पुरवार, विकास कनौजिया, सोनल गुप्ता, रवि लहरिया, संजय चौदहा, साहिल नागवानी, बाल मुकुंद चौदहा, दीपक कनकने, दीपू भैया,सुमित बालानी,संतोष सोनी, उमेश सोनी, अनुराग त्रिपोलिया, अमित चौदहा सहित सहायक यंत्री सुनील सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह की उपस्थिति रही।

Created On :   29 Sept 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story