दूसरे दिन भी कामर्स के नहीं पहुंचे मूल्यांकनकर्ता

The evaluators did not reach the commerce even on the second day
दूसरे दिन भी कामर्स के नहीं पहुंचे मूल्यांकनकर्ता
कटनी दूसरे दिन भी कामर्स के नहीं पहुंचे मूल्यांकनकर्ता

डिजिटल डेस्क,  कटनी माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशों को मूल्यांकन अधिकारी श्रीमति विभा श्रीवास्तव ने सबसे पहले शिक्षकों को समझाया। जिसमें नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन ओएमआर शीट भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद मूल्यांकन के लिए पहुंचे विषय वार शिक्षकों को कंट्रोल रुम से वैल्यूवर ने बोर्ड की कापी दे। पहले दिन 61 शिक्षक मूल्यांकन केन्द्र उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर पहुंचे। एग्रीकल्चर और कामर्स विषय का कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा। रविवार को यहां पर 83 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। दूसरे दिन एग्रीकल्चर विषय के शिक्षक भी पहुंचे।पहले चरण में कक्षा दसवीं में 49 हजार 750 और बारहवीं में 31 हजार 454 कापियां प्राप्त हुई हैं। मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी ने बताया कि कापियों का सही समय पर मूल्यांकन हो। जिसके लिए पूरा ध्यान दिया जा रहा है। आगामी समय में मूल्यांकन में तेजी आएगी। अभी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। जिसके चलते दोपहर तक शिक्षकों को डयूटी भी करनी पड़ रही है।
430 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन
शनिवार को व्यवस्था बनाने और नए निर्देशों से मूल्यांकनकर्ता को अवगत कराने में ही करीब एक से डेढ़ घंटें का समय लगा। यहां पर एक-एक शिक्षकों की शंकाओं को भी दूर किया गया। जिसके चलते दोपहर तीन बजे से कापियों को जांचने का काम शुरु हो पाया था। पहले दिन 430 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। रविवार को तेजी से कापी जांचने का काम शिक्षक किए। जिस तरह से कापियों को जांचने का काम परीक्षा के दौरान ही शुरु किया गया है। उससे रिजल्ट भी जल्द आने की संभावना जताई जा रही है।

Created On :   7 March 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story