- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- कलेक्टर ने सेल्समैन को नोटिस जारी...
कलेक्टर ने सेल्समैन को नोटिस जारी कर 15 दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को ग्राम पंचायत अंगई का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, डिंडोरी। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई जनपद पंचायत बजाग के सेल्समैन को नोटिस जारी कर 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई के निरीक्षण के दौरान 110 उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण होना नहीं पाया गया। कलेक्टर ने सेल्समैन की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर बुधवार को ग्राम पंचायत अंगई में सहकारी उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. मेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग सुश्री स्वाति सिंह सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई में नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण होना चाहिए। उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण की जानकारी दी जावे, जिससे सभी उपभोक्ता निर्धारित समय में उपस्थित होकर खाद्यान्न प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता खाद्यान्न का उठाव नहीं कर रहे हैं, उन तक खाद्यान्न लेने के लिए सूचनाएं पहुंचाई जाए। जिससे सहकारी उचित मूल्य की दुकान से शत् प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण हो सके। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी सेल्समैन को दो से अधिक सहकारी उचित मूल्य की दुकानो में खाद्यान्न वितरण का प्रभार न सौंपा जाए। उन्होंने स्व-सहायता समूहों को सहकारी उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस अवसर पर सहकारी उचित मूल्य की दुकान में रखी खाद्यान्न का तहसीलदार बजाग से सत्यापन भी कराया। रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश:- कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अंगई जनपद पंचायत बजाग की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। रोजगार सहायक द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में 50 हितग्राहियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरण लंबित हैं। कलेक्टर ने रोजगार सहायक की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान रोजगार सहायक द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के प्रकरण पात्र/अपात्र होने की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर ग्राम पंचायत अंगई में पेंशन प्रकरणों की जांच के लिए जनपद स्तरीय शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। आयोजित शिविर में सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों की सूक्ष्मता से जांच उपरांत रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने इस दौरान ग्राम पंचायत अंगई में प्रधानमंत्री किसान पंजीयन के हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्हांेने सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान पंजीयन योजना से लाभांवित करने को कहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के कार्याें की भी जानकारी ली गई।
Created On :   3 Dec 2020 3:08 PM IST