- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गबन के आरोपी को बना दिया पंचायत का...
गबन के आरोपी को बना दिया पंचायत का उपसरपंच
डिजिटल डेस्क, कटनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद भी विवाद का मामला रुकते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिला पंचायत सदस्य माला मौसी पर कूटरचित दस्तावेज की सहायता से चुनाव लडऩे के आरोप लगे हैं। वहीं रीठी तहसील के ग्राम पंचायत खम्हरिया नं. 2 से निर्वाचित उपसरपंच नंदकुमार यादव पर भी कई तरह के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। मोहम्मद कमाल ने इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि नंद कुमार यादव पर गिरफ्तारी वारंट जारी रहा। इसके बावजूद उसे पंच लडऩे का मौका दिया गया और उपसरपंच भी बना दिया गया। बैंक से 35 लाख रुपए गबन के मामले में वह आरोपी है। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। इसके बावजूद चुनाव में संलग्र अधिकारियों ने किसी तरह की जांच नहीं की। पहले तो वह पंच का चुनाव जीता फिर उपसरपंच का चुनाव जीत चुका है। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में पहले तस्वीर स्पष्ट कर दी है कि यह मामला फिलहाल प्रशासन का नहीं है। यदि किसी को किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को लेकर किसी तरह की आपत्ति है तो वह न्यायालय में याचिका दायर कर सकता है।
Created On :   4 Aug 2022 4:50 PM IST