आरोपी ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया था दुष्कृत्य

The accused did the misdeed by taking the minor hostage
आरोपी ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया था दुष्कृत्य
कटनी आरोपी ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया था दुष्कृत्य

 डिजिटल डेस्क कटनी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को  विशेष न्यायालय बालकों का संरक्षण अधिनियम ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ लल्लू चौधरी को  धारा 376 डी भादवि में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रुपए का अर्थदण्ड,  धारा 376(2)(आई) में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपए का अर्थदण्ड, धारा 363 सहपठित धारा 109 भादवि में 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपए का अर्थदण्ड धारा 342 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपए का अर्थदण्ड दण्डित किया गया। प्रकरण में पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) नविता पिल्लै द्वारा की गई।  घटना संक्षेप में इस तरह से है कि 15 अप्रैल 2017 को नाबालिग के माता-पिता हरियाणा गए थे। अगले दिन  16 अप्रैल  को घर के अन्य सभी लोग नाबालिग के चाची के बेटे की शादी में चले नाबालिग घर में अकेली थी। तब रात्रि करीब 9 बजे नाबालिग के घर के  पड़ोस में रहने वाली एक महिला नाबालिग को अपने घर ले गई। यहां पर पहले से ही आरोपी जितेन्द्र चौधरी बैठा हुआ था। जिसने ज्यादती को अंजाम दिया। नाबालिग किसी तरह से आरोपी के चंगुल से मुक्त हुई और इसकी जानकारी परिजनों को दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्जकरते हुए चालान न्यायालय में पेश किया।
रेत विवाद में गोली चलाने पर हुआ 7 वर्ष की कैद रेत  विवाद में गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी राजा उर्फ एजाज  को पंचम जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने  धारा 307 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100 रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। प्रकरण में पैरवी विशेष लोक विजय कुमार उईके द्वारा की गई।  अभियोजन का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शिवा कॉपोरेशन के हिनौता रेत नाका में काम करने वाले शिवप्रताप घटना  3 मार्च 15 को नाका के टीन शेड के नीचे बैठा था। वहां पर राजा  और उसके साथी सफेद रंग की कार और मोटर सायकिल में पहुंचे और पुरानी रॉयलटी के विवाद पर से राजा शिव प्रताप को मां गाली देकर पास रखे कट्टा से उस पर फ ायर किया । पहला फ ायर मिस हो गया, बाद में उस पर दो फ ायर और किये गये जो शिवप्रताप जिस कुर्सी पर बैठा था उसे छेद करते हुये शिवप्रताप के दाहिने कंधे और कांख के नीचे लगे गोली चलाने के बाद आरोपीगण धमकाते हुये गाडी में बैठकर चले गए।v

Created On :   31 Jan 2022 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story