तेलंगाना का निठारी कांड! हाजीपुर के कुएं ने एक के बाद एक उगले कंकाल, रेप के बाद हत्या
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। बोम्मलरामारम का हाजीपुर गांव चर्चा में है, यहां कूंआ एक के बाद कंकाल उगल रहा है, जिसके बाद अब यहां दूसरे निठारी कांड की आशंका जताई जा रही है। ताजा मामले में एक और छात्रा का कंकाल मिला है। यह कंकाल चार साल से लापता कल्पना का बताया जा रहा है। कंकाल मंगलवार को कूएं में मिला। जांच पड़ताल के दौरान खुलासे हो रहे हैं। आपको बता दें कि 15 दिनों से लापता छात्रा मनीषा के शव के कंकाल उसी कुएं में पाया गया, जहां 27 अप्रैल को नौवीं कक्षा की छात्रा श्रावणी का शव मिला था। गौरतलब है कि पिछली 27 अप्रैल को नौवीं कक्षा की छात्रा श्रावणी, उम्र 14 साल का शव जिस कुएं में पाया गया था, सोमवार को उसी कुएं में एक और डिग्री छात्रा मनीषा का कंकाल बरामद हुआ। हाजीपुर में एक साथ तीन छात्राओं की मौत से पड़कंप मचा है। पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर श्रीनिवास रेड्डी के साथ 15 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए श्रीनिवास रेड्डी और अन्य द्वारा दी गई जानकारी के बाद ही तीनों छात्राओं के हत्या का खुलासा हुआ है। दो छात्राओं के शव बरामद होने के बाद तनाव की स्थिति है।
पुलिस को गांव के एक कुएं के पास श्रावणी का स्कूल बैग दिखाई दिया। इसी आधार पर वहां से छात्रा शव पाया गया। श्रावणी के शरीर पर जख्म पाए गए थे। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया किसी व्यक्ति ने उसकी हत्या करने के बाद शव कुएं फेंक दिया। मामले का खुसाला होते ही आस पास गांव के लोगों ने मंगलवार सुबह आरोपी श्रीनिवास रेड्डी के मकान को आग लगा दी। जिसके बाद बड़े पैमान पर पुलिस तैनात किया गया है।
राचकोंडा आयुक्त महेश भगवत हत्याओं की जांच कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। आपको बता दें श्रावणी एक निजी स्कूल में पढ़ रही थी। स्कूल में स्पेशल क्लास होने की बात बताकर घर से निकली, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर उसके माता-पिता ने खोजबीन शुरु की, उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अभिभावकों ने पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज की। पुलिस की पूछताछ में श्रीनिवास रेड्डी ने तीनों छात्राओं के साथ रेप के बाद हत्या करने का जुर्म कबूला है। आरोपी ने बताया कि पहले छात्राओं को बाइक पर लिफ्ट देता था। इस तरह मौका मिलते ही बलात्कार कर कुएं में फेंक देता था।
मनीषा के माता पिता ने बेटी के लापता होने की थाने में शिकायत दर्ज नहीं की थी। क्योंकि वे समझ बैठे की उनकी बेटी ने किसी के साथ शादी कर ली होगी और कहीं पर चली गई होगी। लेकिन उन्हें नहीं पता था बेटी लौटकर नहीं आएगी। जब उनकी बेटी की हत्या की खबर पता चली को परिवार सदमें में आ गया। इसी कड़ी में गांव की एक और छठवीं कक्षा की कल्पना साल 2015 से लापता है। कल्पना के माता पिता को डर सताने लगा है कि कहीं उनकी बेटी कल्पना की भी हत्या कर दी गई। मंगलवार को कल्पना का कंकाल भी बरामद हुआ। जिसके चलते कल्पना के माता-पिता के होश उड़ गए। इन मामलों के मुख्य आरोपी श्रीनिवास रेड्डी ड्रग्स का आदी है। वह आवारा घूमता था। कुछ लोगों के साथ मिलकर गैंग बना ली थी। श्रीनिवास रेड्डी के इशारे पर हत्या कांड को अंजाम दिया गया।
Created On :   30 April 2019 10:03 PM IST