- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप इंजीनियरिंग महाविद्यालय में...
स्कोप इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर स्कोप महाविद्यालय मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदनातथा गुरु वंदना से की गई है। इस दौरान छात्र - छात्राओं ने गीत,वक्तव,नृत्य आदि विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी ने अपने प्राध्यापकों के सम्मान में प्रस्तुतियाँ दी और उनको धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में संस्था के ग्रुप संचालक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने सभी छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में भारतवर्ष में चहूंमुखी विकास दिखाई देने लगा है। सभी छात्र - छात्राओं को अपने उत्थान पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि वे तरक्की के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें। आज हर ओर तकनीकी ज्ञान को प्रायोगिक रूप में ही उपयोग किया जा रहा है। हमें भीड़ से अलग होकर सीखने और उसके इस्तेमाल की जरुरत है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की टी.एन.पी संचालिका डॉ.मोनिका सिहं ने भी सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हे शुभाशीष दी ताकि वे अपने आने वाले जीवन को नई ऊंचाईयां प्रदान कर सकें।
Created On :   9 Sept 2022 5:50 PM IST