भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन पर किया हाथ साफ

Taking advantage of the crowd, cleaned the hand on the gold chain
भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन पर किया हाथ साफ
बीड  भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन पर किया हाथ साफ

डिजिटल डेस्क, बीड। माजलगांव के पुलिस थाने क्षेत्र में निजाम कालीन टेंबे गणराज की विसर्जन यात्रा के दौरान आरोपियों ने सोने की चेन और जेवर पार कर लिए, जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त  शिक्षक दिलीप गणेश घायाल उम्र 60 साल निवासी समता कॉलोनी निजाम कालीन टेंबे गणराज विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। उस दौरान अज्ञात चोरों ने दिलीप के गले से सोने की 20 ग्राम की चेन और आभूषण सहित 1 लाख पांच हजार का माल चुरा लिया। चोर मौके पर से भागने में सफल रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप गणेश घायाल की शिकायत पर शहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच पुलिस कर्मी गायकवाड़ कर रही हैं।

Created On :   14 Sept 2022 3:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story