- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आबिट्रेशन...
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आबिट्रेशन (माध्यस्थम) केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लें
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। माननीय उच्च न्यायालय परिसर जबलपुर म.प्र. में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आबिट्रेशन (माध्यस्थम) केन्द्र का उद्घाटन 4 जुलाई 2020 को किया गया है। उक्त केन्द्र में 5 लाख रूपये तक के क्लेक प्रकरण बगैर आबिट्रेशन फीस के निराकृत कराये जा सकते हैं। विवाद के एक वर्ष के अंदर सौहार्दपूर्ण समाधान, छः माह के अंदर विवाद का फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से त्वरित निराकरण, मामले के मूल्य के अनुरूप निर्धारित फीस के भुगतान के उपरांत पसंद के आबिट्रेटर का चुनाव,मामले का निपटान मीडिएशन या आपसी सुलह के माध्यम से कराना, केन्द्र में पृथक मीडिएशन कक्षों की व्यवस्था, विशेष विवादकों के निराकरण हेतु अनुभवी व्यक्ति की नियुक्ति की व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय विवादों का निराकरण आबिट्रेशन केन्द्र में कराने की सुविधा, सामान्य शुल्क के साथ अच्छे फर्नीचर एवं स्किल्ड मेनपावर की सुविधा, कम्प्यूटर, फर्नीचर, लायब्रेरी, रिकार्ड रूम एवं केफेटेरिया की सुविधा, प्रशिक्षित न्यायिक अधिकारी, टायपिस्ट, लॉ रिसर्चर, केशियर, एकाउटेंट एवं तकनीशियन की सुविधा सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति उक्त केंद्र के पेटर्न इन चीफ हैं।
Created On :   1 Dec 2020 1:48 PM IST