विशेष आलेख : राजनांदगांव : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति का शासन ने रखा विशेष ध्यान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विशेष आलेख : राजनांदगांव : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति का शासन ने रखा विशेष ध्यान

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं से बच्चे हो रहे लाभान्वित छात्रावास एवं आश्रम में वाटर प्यूरीफायर प्लांट स्थापित बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए 51 कन्या छात्रावासों एवं आश्रमों में सीसीटीवी कैमरा की स्थापना राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2020 आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति के विकास के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत विशेष कार्य किए जा रहे हैं। जिले में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं हेतु शुद्ध पेयजल व्यवस्था अन्तर्गत 101 छात्रावास-आश्रमों में विगत दो वर्षाे में आरो वाटर प्यूरीफायर प्लांट स्थापित किया गया है। जिससे छात्रावास-आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को शुद्ध जल पीने को मिल रहा है जो उनके लिए स्वास्थ्यवर्धक साबित हुआ है। विभागीय छात्रावास-आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों हेतु कम्प्यूटर प्रदान किया गया है। जिससे आनलाईन के तहत विद्यार्थी विभिन्न समाचारों, विभिन्न प्रकार के नोट्स एवं कम्प्यूटर संबधी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। बालिकाओं की सुरक्षा को विशेष ध्यान रखते हुए विभागीय 51 कन्या छात्रावास एवं आश्रमों में सीसीटीवी कैमरा का लगाया गया है, ताकि कन्या छात्रावास एवं आश्रमों में आने जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हो सके। इससे अपराधिक तत्वों का छात्रावास में अनाधिकृत प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी और रोक लगेगी। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है। सहायक आयुक्त श्री एमएल देशलहरे ने बताया कि विभागीय 46 छात्रावास आश्रमों में विद्यार्थियों के ज्ञानवृद्धि हेतु स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया गया। जिसमें समय-समय पर विद्यार्थी अपनी जिज्ञासा के अनुसार शिक्षकों के सहयोग से स्मार्ट क्लास का उपयोग करते हैं जिससे उनको विषयवस्तु को समझने में आसानी हुई है। विशेष कोचिंग केन्द्र योजना के तहत विभागीय छात्रावासों में आवासरत ऐसे विद्यार्थी जो गणित, अंग्रेजी, विज्ञान आदि कठिन विषयों में कमजोर होते है, उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु विशेष कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। विशेष कोचिंग 3 माह (नवम्बर से जनवरी तक ) के लिए कराई जाती है। वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में विशेष कोचिंग योजनांतर्गत कुल 21 छात्रावास एवं आश्रम के 998 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Created On :   16 Dec 2020 1:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story