लक्जरी कार से तस्करी, 123 किलो गांजा सहित पकड़ाया आरोपी

Smuggling from luxury car, accused caught with 123 kg of ganja
लक्जरी कार से तस्करी, 123 किलो गांजा सहित पकड़ाया आरोपी
कटनी लक्जरी कार से तस्करी, 123 किलो गांजा सहित पकड़ाया आरोपी

डिजिटल डेस्क, कटनी । मादक पदार्थ के तस्कर अब गांजा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित ले जाने के लिए मंहगी गाडिय़ों का उपयोग कर रहे हैं। स्लीमनबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 लाख की कार सहित 123 किलो गांजा जब्त किया। जब्त शुदा माल और वाहन की कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को चेकिंग के दौरान ग्राम नवलिया पिपरिया की तरफ से सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3612 तेज रफ्तार से आते हुए मिली। पुलिस को देखने के बाद सैलारपुर गांव की तरफ तेज गति से कार जाने लगी। दो किलोमीटर आगे कार कीचड़ में फंस गई। कार में बैठा एक व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गया। दूसरे को भागने के पहले पुलिस ने उसे धर-दबोचा। आरोपी ने अपना नाम राजा यादव निवासी अरजुनी थाना पाली जिला उमरिया बताया। कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में गांजे की तीन बोरियां रखी हुई थी।

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। गुरुवार को प्रेसवार्ता में एसपी सुनील जैन ने बताया कि मादक पदार्थ को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से गंभीर है। सितम्बर 2021 से लेकर अब तक कटनी पुलिस ने 2000 किलो गांजा जब्त करते हुए 58 अपराधिक प्रकरणों में 90 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही कार्यवाही के दौरान 70 ग्राम स्मैक में भी कार्यवाही की गई है। स्लीमनाबाद में गांजे की कार्यवाही को लेकर एसडीओपी मोनिका तिवारी, थाना प्रभारी संजय दुबे, उपनिरीक्षक नीरज दुबे, रोही ज्योत्सी, उदयभान मिश्रा, संतराम यादव, अनुराग पाठक के साथ टीम में शामिल अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   19 Aug 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story