- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- आग लगने से सात-आठ दुकानें जलकर खाक,...
आग लगने से सात-आठ दुकानें जलकर खाक, साप्ताहिक बाजार की घटना
डिजिटल डेस्क, खामगांव. अचानक आग लगने से सात से आठ दुकान जलकर खाक होकर लाखो रूपयों का नुकसान होने की घटना गुरूवार देर रात एक बजे के दौरान सप्ताहिक बाजार परिसर में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय साप्ताहिक बाजार में गुरूवार की रात एक बजे अचानक आग लगी। कुछ समय में ही आग ने तेज रूप धारण करते आसपास के सात से आठ दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। इस आग में लाखो रूपयों का नुकसान हुआ हैं। जिसमें नंदकिशोर वर्मा का नाश्ता के दुकान, हीरालाल छतवानी का पानठेला, वच्छालाबाई पारस्कर की सब्जी की दो दुकानें, अजय बुधवाणी के किराना दुकान, तोलाराम बुधवाणी के गैस शेगडी दुकान, कपिल पमनानी के इलेक्ट्रिकल दुकान एवं किशोर केलोदे के फुटाणे की दुकान ऐसे सात से आठ दुकान जलकर व्यापारियों का अंदाजन ५० से ६० लाख रूपयों का नुकसान हुआ हैं। आग पर काबु पाने के लिए नांदूरा, शेगांव यहां के दमकल दस्ते को पाचारण किया था। करीबन रात तीन बजे तक ११ गाडियों के पानी के छिड़काव किया गया था। सुबह पांच बजे आग पर काबु पाया गया। आग किस वजह से लगी इस बात का पता नहीं चल सका।
शहर के बाहर है फायरब्रिगेड कार्यालय
साप्ताहिक बाजार में कई बार आग लगी हैं तथा व्यापारियों का लाखो रूपयों का नुकसान हुआ हैं। शहर के बाहर फायरब्रिगेड कार्यालय होने कारण वाहन शहर में आने में देरी होती हैं। जब तक आग तेज रूप धारण कर लाखो रूपयों का नुकसान कर देती हैं। इसलिए उक्त दमकल कार्यालय सही जगह पर होना चाहिए, जैसे ही आग लगने पर वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सके, ऐसी मांग नागरिकोंव्दारा की जा रही हैं।
Created On :   29 Oct 2022 6:25 PM IST