- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शिवपुरी
- /
- शिवपुरी: मतदान दलों का द्धितीय...
शिवपुरी: मतदान दलों का द्धितीय प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में लगने वाले मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार 24 अक्टूबर से शुरू हुआ। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा हेतु शासकीय मॉडल स्कूल करैरा में तथा 24 पोहरी के लिए शासकीय पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के विषय मे जानकारी दी गई। ईवीएम व्हीव्हीपैट मशीनों से किस प्रकार मतदान संपन्न कराना है और मतदान दलों को कौनसी जानकारी चैक करना है आदि पर विस्तार से बताया गया। जिससे कि मतदान के समय कोई समस्या ना आए। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने कहा कि मतदान दल प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। जो भी जानकारी दी जा रही है उसे नोट करें, क्योंकि मतदान संपन्न कराने में मतदान दलों की अहम भूमिका होती है इसलिए अभी सभी बारीकियों को समझकर जाएं जिससे गलती की संभावना न रहे। इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन के उपयोग हेतु पीठासीन अधिकारियों के लिए पुस्तिका, वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के पूर्व भरा जाने वाला प्रपत्र भाग-1 मॉकपोल के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट, आदि अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में मास्टर ट्रेनर द्वारा समझाया गया। ईवीएम-व्हीव्हीपैट एवं कंट्रोल यूनिट की कनेक्टिविटी के साथ-साथ गलती के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी गई। साथ ही अधिकारियों हेतु प्रश्नोतरी भी करवाई गई। प्रशिक्षण के अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मतदान दल के लिए प्रयोग में आने वाली पीपीईकिट और मतदान कर्मियों के समक्ष किट को खोलकर तथा अभ्यास के तौर पर पहनकर भी बताया गया।
Created On :   28 Oct 2020 2:27 PM IST