एसडीएम की टीम पर रेत माफिया का हमला खनिज अधिकारी चोटिल

SDMs team attacked sand mafia mineral officer injured
एसडीएम की टीम पर रेत माफिया का हमला खनिज अधिकारी चोटिल
एसडीएम की टीम पर रेत माफिया का हमला खनिज अधिकारी चोटिल

डिजिटल डेस्क  टीकमगढ़ । निवाड़ी जिले के सिमरा थाना क्षेत्र में प्रशासनिक टीम पर हमले की घटना सामने आई है। पृथ्वीपुर एसडीएम तरुण जैन के नेतृत्व में सकेरा खुर्द में रेत के अवैध कारोबार पर छापामार कार्रवाई करने के लिए बुधवार को दोपहर बाद टीम पहुंची थी। यहां संयुक्त टीम ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए, लेकिन माफिया ने टीम पर हमला कर दिया और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने में कामयाब हो गए। जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिमरा पुलिस थाना में रखवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित तमाम धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पृथ्वीपुर एसडीएम तरुण जैन के नेतृत्व में पहुंची टीम में तहसीलदार, खनिज अधिकारी भी शामिल थे। टीम ने मौके पर अवैध रेत परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। पंचनामा आदि की कार्रवाई की गई, तब तक मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इनके कुछ ग्रामीण कार्रवाई का विरोध करने लगे। महिलाओं को आगे करके बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ने टीम को घेर लिया। विरोधाभासी माहौल के बीच माफिया एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जबरन लेकर भागने में कामयाब हो गए। रोकने पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें खनिज अधिकारी पंकजध्वज मिश्रा को पैर में चोट आ गई। एसडीएम ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिमरा पुलिस थाने में रखवाया गया है। वहीं सिमरा थाना में शिकायत के बाद देवी यादव व उसके साथियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
 

Created On :   17 Dec 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story