एसडीएम पोहरी ने ली विधानसभा निर्वाचन हेतु बीएलओ एवं सुपरवाईजर की बैठक अनुपस्थित 32 बीएलओ एवं 14 सुपरवाईजर को दिए कारण बताओ सूचना पत्र

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एसडीएम पोहरी ने ली विधानसभा निर्वाचन हेतु बीएलओ एवं सुपरवाईजर की बैठक अनुपस्थित 32 बीएलओ एवं 14 सुपरवाईजर को दिए कारण बताओ सूचना पत्र

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी पोहरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री जे.पी.गुप्ता द्वारा विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों हेतु आईटीआई पोहरी पर बी.एल.ओ. एवं सुपरवाईजर की बैठक ली गई। बैठक में अनुपस्थित 32 बी.एल.ओ एवं 14 सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओं के बीच समन्वय होना चाहिए जिससे कार्य करने में सरलता रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों की स्थिति का अवलोकन करें तथा उसमें शिप्टेड, मृत व रिपीटर्स को देख लें एवं मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थिति देखकर अवगत कराये। यदि केन्द्र पर पानी, बिजली, रेम्प, किवाड, फर्नीचर आदि की कोई समस्या होने पर अवगत कराए। उन्होंने अनुपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स को तीन दिवस में एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अनुपस्थित सुपरवाईजर्स में रामहेत सिंह यादव, महेन्द्र करारे, के.बी.मुदगल सीएसी, भमरसिंह धाकड बीएसी एवं आरएईओ सीबीएस राठोर, मनोज खत्री, नवी बक्स, हरीशंकर दुबे, उमेश त्रिपाठी, आर.के.शर्मा, लक्ष्मण धाकड, आर.एस.जाटव, कोक सिंह शामिल है।

Created On :   5 Oct 2020 4:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story