स्कूल संचालक नहीं दे रहा टीसी,आयोग ने लिया संज्ञान, स्कूल में मारपीट करने का आरोप

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्कूल संचालक नहीं दे रहा टीसी,आयोग ने लिया संज्ञान, स्कूल में मारपीट करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली(वैढन)। ऊर्जांचल हाई स्कूल के संचालक द्वारा एक छात्रा का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र नही देने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने परिजन की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। टीसी नही देने से छात्रा की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिससे परेशान अभिभावक ने टीसी दिलाने कलेक्टर और बाल संरक्षण आयोग को आवेदन दिया था। आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

छात्रा के साथ की गई थी मारपीट

ग्राम बिलौंजी निवासी विजय कुमार शाह ने कलेक्टर को लिखित आवेदन में बताया था कि मेरी बेटी गुड्डी शाह गत शिक्षण सत्र 2018-19 में ऊर्जांचल हाई स्कूल बिलौंजी में आरटीई के तहत  कक्षा 4 में पढ़ रही थी। बेटी के साथ स्कूल में किन्ही कारणों से मारपीट की गई थी,जिससे उसका सिर फट गया था। कारण पूछने पर स्कूल संचालक द्वारा मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट की थी।जिसकी शिकायत मैने वैढन थाना में की थी। पुलिस ने बाद में सुलहनामा करा दिया था।तभी से मैं अपनी बेटी को उस स्कूल में भेजना बंद कर दिया। बेटी को नए शिक्षण सत्र में दूसरी स्कूल में दाखिला टीसी के अभाव में नही हो पा रहा है। आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

कोतवाली थाना इलाके के बीजपुर मार्ग पर गनियारी में एक बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। उधर से आने वाले लोगों ने सडक़ किनारे गिरे बाइक सवार को देख इसकी सूचना पीसीआर को दी। पीसीआर आरक्षक सुनील तत्काल घटना स्थल जा पहुंचे। वाहन द्वारा घायल को जिला अस्पताल उपचारार्थ ले आये। युवक अज्ञात था, उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त सजीवन कुमार पुत्र सुदामा 18 वर्ष निवासी चुरना के रूप में की गई। उपचार पश्चात उसके परिजनों को सूचित किया गया।

Created On :   23 July 2019 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story