अवैध रूप से रेत का हो रहा था परिवहन

sand was being transported illegally
अवैध रूप से रेत का हो रहा था परिवहन
कटनी अवैध रूप से रेत का हो रहा था परिवहन

 डिजिटल डेस्क,  कटनी।  बरही थाना क्षेत्र में अवैध रुप से रेत का परिवहन करते हुए  हाईवा को पुलिस ने धर-दबोचा। देर शाम जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय वाहन क्रमांक एचआर 55 एएफ 8280 का चालक रेत ले जाते हुए मिला। चालक सुनील दाहिया निवासी पुरैनी कुठला को रोककर पुलिस ने दस्तावेज की मांग की तो चालक वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत मामला कायम किया गया है।

Created On :   3 March 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story