जालसाज के झांसे में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी, आरोपी अब पुलिस की हिरासत में

Retired police personnel under the guise of fraud, accused now in police custody
जालसाज के झांसे में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी, आरोपी अब पुलिस की हिरासत में
धोखाधड़ी जालसाज के झांसे में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी, आरोपी अब पुलिस की हिरासत में

डिजिटल डेस्क, खामगांव। कम पैसों में सोने की गिन्नियां देने का प्रलोभन देकर १०-१२ व्यक्तियों ने एक सेवा निवृत्त पुलिस कर्मचारी एवं उनके साथीदारों को मारपीट कर लूटने की घटना चिखली मार्ग पर स्थित निरोड़ मोड़ के समीप घटी। मामले में शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर पुलिस ने उन व्यक्तियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली सोने की गिन्नियां देकर लूटने वाली टोली फिर से सक्रिय होने का नजर आ रहा है। इस बीच यवतमाल जिले के वडगांव के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी राजेंद्र चंदुलाल जाधव (५९) को कम कीमत में सोने की गिन्नियां देने का कहकर शुक्रवार २५ मार्च को दोपहर के समय चिखली मार्ग पर स्थित निरोड़ मोड़ के पास बुलाया गया।

जाधव तीन लोगों को साथ लेकर उस जगह पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित दस बारह व्यक्तियों ने अचानक जाधव एवं उनके साथीदारों पर हमला कर लूटमार की, चाकू का डर बताकर उन लोगों ने जाधव के पास से पांच लाख रूपए नगद एवं सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल, लॅाकेट, ऐसा कुल ११ लाख ६६ हजार ३५० रूपयों का माल लूटकर वहां से भाग गए।

इस बात की शिकायत जाधव ने हिवरखेड़ पुलिस थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अनिल छत्रु भोसले, अभिसेन तोन भोसले, दीपक भीमदास चव्हाण, दिनकर चलबाबू भोसले आदि आठ व्यक्तियों के खिलाफ धारा ३९४, ३९५,१२० ब के तहत अपराध दर्ज किया है। इस बीच शिवाजी नगर पुलिस थाने के डीबी दस्ते ने गुप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार की रात बुलढाणा मार्ग पर स्थित विजय लक्ष्मी पेट्रोल पंप के समीप से एक आरोपी सुजातसिंह मर्दानसिंह पवार (४६) निवासी मुक्ताईनगर को झायलों गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस आदि आरोपियों की खोज कर रही है।

Created On :   28 March 2022 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story