राजस्व से खारिज, नगर निगम ने किया नियमों के विपरीत नामांतरण

Rejected from revenue, Municipal Corporation did the transfer against the rules
राजस्व से खारिज, नगर निगम ने किया नियमों के विपरीत नामांतरण
कटनी राजस्व से खारिज, नगर निगम ने किया नियमों के विपरीत नामांतरण

डिजिटल डेस्क, कटनी। तहसील कार्यालय से नगर निगम का राजस्व शाखा बड़ा हो गया है। यह बात हम नहीं, बल्कि पीडि़त राजेन्द्र कौर की शिकायत कह रही है। जिसने कलेक्टर के सामने बताया कि जिस पैतृक जमीन पर नामांतरण के आवेदन को जुलाई 2021 में तहसील कार्यालय कटनी ने खारिज कर दिया था। उसी जमीन पर नगर निगम ने जसवीर सिंह के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कराते हुए नामांतरण करते हुए विक्रय कर दिया। मामला यहीं पर नहीं रुका अब तो उक्त जगह पर खरीददार ने अवैध रुप से निर्माण भी शुरु कर दिया है। जिसमें नगर निगम ने मौन सहमति दी है।

सीएम हेल्पलाइन में भी मजाक-

शिकायकर्ता राजेन्द्रर कौर पति कुलवीर सिंह ने मई में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई तो यहां पर भी शिकायकर्ता के साथ मजाक किया गया। पहले तो यह बता दिया गया कि उक्त शिकायत का निराकरण कर दिया गया है। बाद में जब आवेदक ने अंसतुष्टि जताई तो पोर्टल पर अफसरों ने त्रुटिवश प्रतिवेदन दर्ज होने को लेकर खेद जताई। साथ ही कहा कि उक्त शिकायत के संबंध में संतोष सिंह, श्रीमती माला देवी निवासी गुरुनानक वार्ड को भवन अनुज्ञा संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। तीन दिन का समय बीतने के बाद नगर पालिक नियम अधिनियम 1956 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बीस दिन बीतने के बाद भी अफसर तो जांच करने तक की हिम्मत नहीं जुटा सके हैं।
 

Created On :   9 Jun 2022 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story