शिवपुरी: विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शिवपुरी: विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार बी.पी.एल., अन्त्योदय कार्ड, जॉबकार्ड धारक महिला एवं पुरूष को विभिन्न ट्रेडों में पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है। प्रशिक्षण हेतु शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी संस्थान में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए मो.9926185035, 9755609413 एवं 8602601644 सम्पर्क करें। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिनकी उम्र 18 साल से 45 साल के मध्य है, वह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें सकते हैं। इच्छुक व्यक्तियों को कम्प्यूटर, महिला टेलर, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, ब्यूटी पार्लर, लाइट फिटिंग एवं मोबाइल सुधार आदि ट्रेडस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक शिवपुरी जिले का निवासी होना चाहिए। आवेदक आवशयक दस्तावेज आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मार्कशीट, राशन कार्ड, जॉबकार्ड, समग्र आई.डी., छह पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ संस्थान कार्यालय आई.टी.आई. के सामने झाँसी रोड़ शिवपुरी आकर सम्पर्क कर सकता है।

Created On :   23 July 2020 6:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story