राजनांदगांव : मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सोशल मिडिया के द्वारा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सोशल मिडिया के द्वारा

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव 16 जुलाई 2020 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में संचालत स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरुकता के संदेशों का प्रचार-प्रसार जिले मे किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक पेज ब्ीपम िम्समबजवतंस व्ििपबमत ब्ीींजजपेहंती एवं ट्वीटर हेंडल ीजजचरूध्ूूूण्जूपजजमतण्बवउध्ब्म्व्ब्ीींजजपेहंती पर स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता डल टवजम डल टवपबम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को निर्वाचन से संबंधित प्रश्न अपलोड किये जाते हैं तथा उसके अगले दिन अर्थात मंगलवार एवं शुक्रवार को उन प्रश्नों के सही उŸार साझा किया जाता है। साथ ही सामान्य दिनों में मतदाता जागरुकता से संबंधित अन्य प्रकार के सामग्री भी अपलोड किये जाते हैं। लोक सेवा केन्द्र में निर्वाचन से संबंधित फार्म भरने की सुविधा - मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, एवं त्रुटि सुधार का कार्य वर्ष भर सतत रुप से चलता रहता है। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छटैच् (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) एवं टवजमत भ्मसचसपदम मोबाईल एप संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल व एप की मदद से मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन व सुधार नाम जोड़ने अथवा पता परिवर्तन करने का कार्य स्वयं कर सकते हैं। अधिक जानकारी मतदाता हेल्पलाइन नं (टोल फ्री) 1950 से प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन से संबंधित सेवाओं जैसे मतदाता सूची में पंजीकरण इपिक कार्ड प्रिटिंग तथा मतदाता सूची से संबंधित अन्य सुविधा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सेवा केन्द्रों में दी जा रही है। नाम जुड़वाने के लिए फार्म 06, प्रवासी मतदाता पंजीयन के लिए फार्म 06 क, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 07, मतदाता सूची में नाम-पता, फोटो ठीक करवाने के लिए फार्म 08 उसी विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थल बदलने पर फार्म 08 क, ऑनलाइन भरने का कार्य लोक सेवा केन्द्रों में संपादित हो रहे हैं। निर्वाचन से संबंधित आवश्यक कार्य एवं जैसे डुप्लीकेट वोटर कार्ड प्रिटिंग कर जारी करना, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं नाम कटवाने, त्रुटि सुधार एवं पता परिवर्तन कार्य लोक सेवा केन्द्र में आवश्यक शुल्क देकर कराये जा सकते हैैं। मतदाता सूची से संबंधित सुविधाएं प्राप्त करने के लिए अपने नजदीक के लोक सेवा केन्द्र में जाएं एवं आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। क्रमांक 77 - उषा किरण ---------------

Created On :   17 July 2020 4:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story