राजनांदगांव : यूनिसेफ छत्तीसगढ़ दल ने महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट यूनिट का किया निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : यूनिसेफ छत्तीसगढ़ दल ने महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट यूनिट का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव में पूरक पोषण आहार कार्यक्रम की व्यवस्था का मूल्यांकन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित रेडी-टू-ईट यूनिट का निरीक्षण यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के दल द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले की तीन परियोजना राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण-1 व डोंगरगांव की 6 रेडी-टू-ईट फूड यूनिट का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समूह के सभी सदस्यों से चर्चा कर जानकारी ली गई। यूनिसेफ दल द्वारा पूरक पोषण आहार से लाभान्वित हितग्राहियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई एवं सभी पंजियों का निरीक्षण कर मिलान किया गया। यूनिट में संचालित मशीनों एवं अन्य साधन, उपकरणों की जानकारी ली गई। रेडी-टू-ईट फूड की गुणवत्ता की जांच हेतु निर्माण की प्रक्रिया को जानकर कच्ची सामग्री एवं पाउडर को चखकर भी देखा गया। साथ ही कोविड-19 लॉकडाउन एवं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौर में की गई विशेष सावधानी, पूरक पोषण आहार की मात्रा एवं दी जा रही सेवा के बारे में भी जानकारी ली गई। निरीक्षण दल के साथ परियोजना अधिकारी कुमारी रीना ठाकुर एवं डॉ. वीरेन्द्र कुमार साहू तथा पर्यवेक्षक कुमारी दिव्या तिवारी, श्रीमती हुलास सिन्हा, श्रीमती कलावती मरकाम उपस्थित थे।

Created On :   17 Dec 2020 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story