- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- राजनांदगांव
- /
- राजनांदगांव : सुदूर वनांचल ग्राम...
राजनांदगांव : सुदूर वनांचल ग्राम सरखेड़ा में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर रही महिलाएं कलेक्टर ने किया गौठान का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। गौठान में पानी की तत्काल व्यवस्था करने अधिकारियों को दिए निर्देश राजनांदगांव 13 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम सरखेड़ा के आदर्श गौठान का निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने गौठान में गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने वहां वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने वाली पद्म शांति महिला स्वसहायता समूह से चर्चा की। स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए गोबर और वर्मी डाल दिया गया है। लगभग 45 दिन अवधि पूरा होने के बाद कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा। समूह के सदस्यों ने बताया कि गौठान में अभी तक लगभग 228 क्विंटल गोबर की खरीदी किया जा चुका है। वहीं हितग्राहियों को दो किश्तों का भुगतान भी कर दिया गया है। इसके अलावा गौठान की बाड़ी में सब्जी उत्पादन भी किया जा रहा है। स्वसहायता समूह ने गौठान में पानी की समस्या की जानकारी दी और बताया कि सरखेड़ा नाला से पानी लाया जा सकता है। इसपर कलेक्टर श्री वर्मा ने पानी की व्यवस्था के लिए तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि प्राथमिकता के साथ इस कार्य को किया जाए। वहीं गौठानों को चारो तरफ घेरा करने के लिए फेंसिंग तार लगाने इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने महिला समूह को बताया कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने के बाद इसे सोसायटी में बेचने पर अच्छी आमदनी होगी। वहीं गांव के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए भी जागरूक किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री सीपी बघेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री माण्डले एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   14 Sept 2020 4:57 PM IST