राजनांदगांव : पढ़ई तुंहर दुआर: मोहला में गति पकड़ रही मोहल्ला क्लास योजना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : पढ़ई तुंहर दुआर: मोहला में गति पकड़ रही मोहल्ला क्लास योजना

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 13 अगस्त 2020 कोरोना काल मे स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर जैसी महत्वाकांक्षी योजना ले कर आई। इस योजना द्वारा बच्चों को सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जोड़े रखना है। गोटाटोला जोन के मीडिया प्रभारी शेख अफजल ने बताया कि मोहला वनांचल में पढ़ई तुंहर दुआर को अभूतपूर्व सफलता मिली। शिक्षकों और बच्चों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से इस योजना का भरपूर लाभ लिया। लेकिन कुछ बच्चे ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसी समस्या को दूर करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मोहल्ला क्लास, लाउड स्पीकर क्लास जैसे ऑफलाइन क्लास का विकल्प ले कर आई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेतराम सोम, जिला मिशन समन्वयक और जिला नोडल अधिकारी श्री भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी श्री सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन में मोहल्ला क्लास योजना पर मोहला विकासखंड में कार्ययोजना बना कर कार्य चालू किया गया है। इस योजना को शिक्षकों, पालकों और बच्चों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। गांव के पढ़े लिखे युवाओं को शिक्षा सारथी के रूप में अलग-अलग मोहल्लों में बच्चों को सुरक्षित रूप से पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई। शिक्षा सारथियों को हैंड सैनिटाइजर, मास्क और पढ़ाई में काम आने वाली चीजे शिक्षकों द्वारा दी गई। जिससे शिक्षा सारथियों का हौसला बढ़ा और वे पूरे लगन से बच्चों को पढ़ा रहे है। अपने घर के आसपास बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिल जाने से पालकों को भी बहुत राहत मिला है। मोहला विकासखंड के सभी 16 संकुलों के बहुत से स्कूलों में मोहल्ला क्लास और लाउड स्पीकर क्लास के संचालन की शुरूआत हो गई है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी श्री खोमलाल वर्मा, ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री केवल साहू, ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्री राजकुमार यादव तथा संकुल समन्वयकों द्वारा मोहल्ला क्लास की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस योजना में ब्लॉक के शिक्षकगण स्वप्रेरित हो कर मोहल्ला क्लास में अपनी सहभागिता दे रहे है और 2 से 3 घंटे अध्यापन कार्य कर रहे है। मोहल्ला क्लास और लाउड स्पीकर क्लास से निश्चित रूप से ऐसे बच्चों को लाभ हो रहा है जो किसी कारण से ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़ पा रहे थे। मोहला विकासखंड के शिक्षकों के प्रयास से ऑनलाइन क्लास के संचालन में बेहतर परिणाम प्राप्त किया गया है उसी तरह ऑफलाइन क्लास में भी मोहल्ला क्लास की शुरूआत करके मोहला विकासखंड ने साबित कर दिया है वनांचल में इस योजना से शिक्षा को घर-घर पहुॅचाने में कामयाबी जरूर मिलेगी।

Created On :   14 Aug 2020 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story