- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- राजनांदगांव
- /
- राजनांदगांव : जनसंपर्क विभाग की...
राजनांदगांव : जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी एक सार्थक प्रयास
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। शासन की योजना के प्रति नागरिकों को किया गया जागरूक शासकीय योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों को मिली प्रेरणा जनसंपर्क विभाग द्वारा एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 22 दिसम्बर से जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट में आयोजित जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी देखने आज जनसामान्य एवं सभी वर्ग के लोग पहुंचे। जमात पारा राजनांदगांव के निवासी डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा जो शास्त्रीय नृत्य कला के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र से जानकारी मिली कि कलेक्टोरेट में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिससे उत्साहित होकर वह प्रदर्शनी देखने आए हैं। उन्होंने कहा कि डिस्प्ले बोर्ड में लगी फोटो एवं जानकारी देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि वह कला के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार दूरदराज इलाकों में करते आ रहे हैं। जनसंपर्क विभाग द्वारा लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए लगी यह फोटो प्रदर्शनी सराहनीय एवं नवाचार हैं जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। पुराना बस स्टैंड निवासी श्री जगदीश राम यादव ने जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से गोधन न्याय योजना एवं किसानों को मिलने वाले लाभ से मैं अवगत हुआ। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एक अच्छा प्रयास है। गौरी नगर निवासी श्रीमती सुनीता मेश्राम अपनी मां आशा बाई सिंघाड़े के आधार कार्ड में सुधार करने के लिए कलेक्टोरेट आई हुई थी। वह मजदूरी का कार्य करती हैं और एक छोटी सी किराना दुकान उन्होंने खोली है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई यह फोटो प्रदर्शनी लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छी है, यहां बहुत सारी जानकारी मिली। संबल पुस्तक में शासन द्वारा संचालित जानकारी मेरे लिए बहुत लाभकारी है। उन्होंने जनसंपर्क विभाग के इस प्रयास के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया। तुलसीपुर राजनांदगांव की निवासी श्रीमती किरण गणवीर एवं झमित पटेल मितानिन हैं वे लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करती हैं एवं उन्हें लाभ दिलाती हैं। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को उन्होंने देखा और कहा कि उन्हें इस फोटो प्रदर्शनी से उन्हें प्रेरणा मिली है। ग्राम अर्जुनी निवासी दिनेश कुमार साहू बीमा अभिकर्ता है। यहां आकर मुझे पूरी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। सरकार ने छत्तीसगढ़ी परंपरा का संरक्षण एवं संवद्र्धन किया है। छत्तीसगढ़ी त्यौहार पर शासकीय अवकाश दिवस घोषित किया गया है जो शासन का बहुत ही अच्छा कार्य है। साथ ही गढ़कलेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ी व्यंजन को बढ़ावा दिया गया है। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई यह फोटो प्रदर्शनी एक सार्थक प्रयास है जिसके लिए जनसंपर्क विभाग को बधाई देता हूं। शासन के दो वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा अंबागढ़ चौकी, मोहला और मानपुर में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी 22 दिसम्बर से आयोजित की जा रही है। विकासखंड अंबागढ़ चौकी में 22 दिसम्बर, विकासखंड मोहला में 23 दिसम्बर तथा विकासखंड मानपुर में 24 दिसम्बर 2020 को जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी। नागरिकगण फोटो प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Created On :   22 Dec 2020 2:32 PM IST