- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- राजनांदगांव
- /
- राजनांदगांव : संसदीय सचिव श्री...
राजनांदगांव : संसदीय सचिव श्री इन्द्र शाह मंडावी ने किया रेंगाकठेरा संकुल में डिजिटल कक्षा का उद्घाटन : मोहला के संकुल केंद्र रेंगाकठेरा में डिजिटल पढ़ाई प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 29 सितम्बर 2020 मोहला विकासखंड के रेंगाकठेरा संकुल के 12 स्कूलों में संसदीय सचिव श्री इन्द्र शाह मंडावी ने डिजिटल पढ़ाई का उद्घाटन किया। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के प्रति मोहला विकासखंड की प्रगति दूसरों के लिए अनुकरणीय है। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने स्वप्रेरित होकर अपने स्वयं के खर्चे से नवाचार किया है। श्री संजय जैन ने कहा कि मोहला में शिक्षा के प्रगति ने सिद्ध कर दिया है कि वनांचल में भी विकास की आपार संभावनाए है, जिसे श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन सहित क्षेत्र के शिक्षकों ने गति प्रदान की है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार देवांगन ने कहा कि अब 165 प्राथमिक व माध्यमिक शाला में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई की तैयारी हो गई है, जल्द ही मोहला ब्लाक के सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री बीआर प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब हमारा मोहला विकासखंड पढ़ाई तथा अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अलग पहचान बनाई है वह दिन दूर नहीं जब पूरे मोहला ब्लाक में डिजिटल पढ़ाई से बच्चे अध्यापन करेंगे। श्री सुनील शर्मा तथा संकुल समन्वयक श्री विष्णु साहू ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को इस सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम में संजय जैन, संपत लाल मंडावी, लगनू राम चंद्रवंशी, अगनु राम कोरेटी, गामिता लॉन्हारे, मीना मांझी, शमा परवीन, गन्नुराम तारम, बीपी प्रजापति, सतीश व्योहरे कुमार देवांगन, खोम लाल वर्मा, सईद कुरैशी, विष्णु साहू, पीलालाल देशमुख, रूपेंद्र नंदे, सुनील शर्मा, नंदकुमार साहू, प्रेमलता शर्मा, सुनीता वर्मा, अभीकेश वर्मा, गुरुदत्त पिस्दा जीवन नायक, युगल किशोर सिन्हा, प्रमिला सिन्हा, धनुष ठाकुर, सालिक निषाद, डिलेंन्द्र नायक, श्रद्धा देशमुख, आशीष लाल, अशोक ठाकुर, फूल बाईं आर्य, गजेन्द्र भुवार्य नीरज सोनी, प्रदीप तारम, सुलोचना देशमुख, तुला राम नायक, भीमराव बरसागढ़े, कैलाश भुवार्य राजकुमार भुवार्य इतवारीन कोमरे रैश कुमार धलेंड्रा, हमीद बक्श, सरस्वती साहू आदि शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे।
Created On :   30 Sept 2020 3:20 PM IST