राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का विक्रय5 दिवसीय विपणन प्रशिक्षण सह उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का विक्रय5 दिवसीय विपणन प्रशिक्षण सह उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 06 नवम्बर 2020 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संचालित एसवीईपी (स्टार्टअप विलेज एन्टरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम) परियोजना के तहत उद्यमियों द्वारा आयमूलक आजीविका गतिविधियों के माध्यम से वृहद मात्रा में विभिन्न गुणवत्तापूर्ण उत्पाद साबुन, फिनाइल, अगरबत्ती, बैग, सेनेटरी पैड, रेडीमेड कपड़े, बर्तन, छत्तीसगढ़ व्यंजन, आकर्षक गोबर के दीये, मोमबत्ती, मानपुर का शहद एवं आचार, रंगोली एवं पेन्टिंग फोटो, विभिन्न खाद्य सामग्री एवं स्वसहायता समूह द्वारा अन्य आकर्षक वस्तुओं एवं उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। इन उद्यमियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने एवं उनके क्षमता विकास हेतु एसवीईपी परियोजना अंतर्गत जिला स्तर पर 5 दिवसीय विपणन प्रशिक्षण सह उत्पाद प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक कलेक्टोरेट परिसर के सामने ओवरब्रिज के नीचे किया जाना है। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पाद, सामग्री का प्रदर्शन सह विक्रय, स्टॉल के माध्यम से रात्रि 9.30 बजे तक किया जाएगा। क्रमांक 26- उषा किरण

Created On :   7 Nov 2020 3:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story