राजनांदगांव : विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी ने किया वनांचल मोहला के 5 प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी ने किया वनांचल मोहला के 5 प्राथमिक शालाओं में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 10 अगस्त 2020 कोरोना संकट के इस समय में शासन बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कई वैकल्पित उपाय कर रही है। ऐसे में मोहला के शिक्षकों ने स्मार्ट टीवी से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के विकल्प पर कार्य प्रारम्भ किया है। स्थानीय समुदाय के सहयोग से शिक्षकों ने शाला में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी की व्यवस्था करके टेक्नोलॉजी के साथ अध्यापन को अपनाया है। पढ़ई तुहर दुआर के जिला मीडिया प्रभारी श्री सतीश ब्यौहरे वनांचल के शिक्षकों को इसके लिए प्रोत्साहित करते आ रहे है। इसके लिए लगातार मोहला एबीइओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन शिक्षकों को सहयोग कर रहे है। वर्तमान में मोहला के 15 से अधिक शालाओं में ऐसी व्यवस्था हो गयी है। इसी कड़ी में शिक्षा के प्रति जागरूक क्षेत्र के विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी ने 5 शालाओं में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। विधायक मंडावी ने प्राथमिक शाला कुंजामटोला,बम्हनी, मिस्प्री, सुवरबोड़ और तातोड़ा में स्थानीय समुदाय के साथ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री राजेन्द्र देवांगन और इन 5 शालाओं के संकुल समन्वयकों व शिक्षकों के इस बेहतर कार्य व प्रयास की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने जन समुदाय को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी लगातार अपने क्षेत्र के शिक्षकों से रूबरू होकर वनांचल के बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है। इसके लिए मोहला के समाजसेवी श्री संजय जैन और जनपद अध्यक्ष श्री लगनु राम चंद्रवंशी भी लगातार सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर श्री संजय जैन, जनपद अध्यक्ष श्री लगनु राम, उपाध्यक्ष श्री गामिता लोनहारे, श्री निखिल देशमुख, श्री अजय राजपुत, श्री ऐश्वर्य साहू, श्री नारद कचलामे सहित सभी जनपद सदस्य, माडिय़ावाड़वी सरपंच श्री कुंदन धु्रव, उरवाही सरपंच श्री पुडो, भोजटोला सरपंच श्री हिडामे, कुजामटोला सरपंच श्री राजेन्द्र कोरे व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अतिथियों ने संकुल समन्वयक श्री बंशीलाल निषाद व श्री प्रमेंद्र देशलहरे, प्राथमिक शाला कुजामटोला के श्री लोकेश सिंह, बबीता बैरागढ़े, श्री मलेश मालेकरए, प्राथमिक शाला बम्हनी के श्री शैलेन्द्र उइके, अमित्रा हिडामे, प्राथमिक शाला मिस्प्री के श्री भूपेंद्र साहू, श्री गिरधारी लाल, प्राथमिक शाला सुवरबोड़ के श्री अशवनी देशलहरे, श्री भूपेंद्र साहू, प्राथमिक शाला तातोड़ा के रूखमणी सिन्हा, श्री बनवासा पदमाकर की विद्यार्थी हित के इस अनुकरणीय पहल की सराहना की है। डीईओ श्री हेतराम सोम, डीएमसी श्री भूपेश साहू, जिला नोडल श्री सतीश ब्यौहरे, बीईओ मोहला श्री रोहित अम्बादे, बीआरसीसी श्री खोमलाल वर्मा ने शिक्षकों को इस मौके पर बधाई दी है।

Created On :   11 Aug 2020 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story