राजनांदगांव : जिले के छुईखदान ब्लाक में शिक्षा की अलख जगाता : पढ़ई तुंहर दुआर अभियान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : जिले के छुईखदान ब्लाक में शिक्षा की अलख जगाता : पढ़ई तुंहर दुआर अभियान

डिजिटल डेस्क राजनांदगाव | सुदूर वनांचल क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मिल रहा लाभ राजनांदगांव 08 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप राजनांदगांव जिले में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने की मुहीम में तेजी आई है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी यह कारगर साबित हो रहा है। जिले के शासकीय स्कूल के शिक्षकों द्वारा वेब पोर्टल सीजीस्कूलडॉटइन में अपना एवं अपनी शालाओं के विद्यार्थियों का पंजीयन करके वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षा की अलख जागाई जा रही है। इससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता में वृद्धि हुई है। जिले के सभी 151 शिक्षा संकुल केन्द्रों के अंतर्गत आने वाली शालाओं के शिक्षकों द्वारा आनलाईन अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में छुईखदान ब्लाक एवं संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर की सहायक शिक्षिका श्रीमती शिवांगी पसीने द्वारा नियमित रूप से प्राथमिक शाला के बच्चों को आनलाईन कक्षा आयोजित कर बहुत ही सरल पद्धति से पढ़ाई करवाई जा रही है। इससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। श्रीमती शिवांगी पसीने बच्चों को प्रतिदिन व्हाट्सअप एप्प ग्रुप या पीएलसी सदस्य के माध्यम से अध्ययन कराने के लिए भी प्रयासरत् रहती हैं। इस कार्य में पीएलसी सदस्य अमरीका धु्रव एवं अन्य साथियों का सहयोग भी उन्हें प्राप्त होता है। पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के नोडल अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान गिरेन्द्र कुमार सुधाकर का विशेष मार्गदर्शन भी स्थानीय शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है। श्री गिरेन्द्र समय-समय पर वर्चुअल क्लास के दौरान बच्चों से आनलाईन जुड़कर उनकी पढ़ाई व होमवर्क के बारे में फीडबैक लेते है। शिक्षकों एवं बच्चों को अधिक से अधिक आनलाईन से जोड़कर अध्ययन अध्यापन कार्य को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे छुईखदान क्षेत्र के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। परसबोड़ स्कूल में शिक्षकों ने छात्रों को किया प्रेरित - राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसबोड़ के प्रधानपाठक श्री गणेश राम देवांगन एवं सहयोगीगण श्री नवीन कुमार महोबिया, श्री शरद कुमार दास, श्री कन्हैया साहु, श्री घासी राम बंजारे द्वारा ग्राम परसबोड़, पचपेडी, बिहावबोड़, कलडबरी के कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं के बच्चों एवं पालकों को पढ़ई तुहँर दुवार के अंतर्गत वेबेक्स ऐप से ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षकगण द्वारा बच्चों को गु्रप बनाकर आपस मे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों ने बच्चों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, सेनेटाइजर एवं साबुन से बार-बार हाँथ साफ करने के बारे में बताया। क्रमांक 41 - निखलेश

Created On :   9 July 2020 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story