- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- राजनांदगांव
- /
- राजनांदगांव : परीक्षा को ध्यान में...
राजनांदगांव : परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनरी, फोटो कापी एवं कम्प्यूटर की दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुल सकेगी
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 13 सितम्बर 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। 14 सितम्बर से प्रारंभ हो रही विश्वविद्यालय, महाविद्यालयीन परीक्षाओं (ऑनलाईन) में छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी, फोटो कॉपी, कम्प्यूटर से संबंधित आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए 13 सितम्बर 18 सितम्बर तक स्टेशनरी, फोटो कॉपी, कम्प्यूटर (ऑनलाईन सेंटर) से संबंधित दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुल सकेंगी। इस दौरान संबंधित दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग किया जाना आवश्यक होगा। उल्लंघन किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   14 Sept 2020 4:57 PM IST