राजनांदगांव : कलेक्टर ने ली आकांक्षी जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : कलेक्टर ने ली आकांक्षी जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 24 चिन्हांकित ग्रामों में वित्तीय समावेशन के क्रियान्वयन के संबंध में की गई चर्चा राजनांदगांव 05 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आकांक्षी जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के तहत बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के द्वारा राजनांदगांव जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक (आकांक्षी जिला) के रूप में चयनित किया गया है। जिले में विशेषकर 24 चिन्हांकित ग्रामों में वित्तीय समावेशन के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहक, मनरेगा, जनधन योजना के तहत खोले गए खाते एवं किसानों द्वारा धान विक्रय के लिए राशि भुगतान के खाते, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं विभिन्न योजनाओं के तहत खोले गए खातों की जानकारी लें एवं 15 दिन के बाद प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को वित्तीय समावेशन के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक फैलो सुश्री ज्योति सिंह ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से टारगेटेड फाइनेन्शियल इन्क्लूसन इन्टरवेंशन प्रोग्राम (टीएफआईआईपी) के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेशन का उद्देश्य प्रत्येक गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में बैंक की सुविधा, शाखा एवं कियोस्क के माध्यम से उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही वित्तीय समावेशन के लिए चिन्हांकित कार्य के सूचकांक को बढ़ाना है और माईक्रो क्रेडिट एवं माईक्रो इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना है। भारतीय रिजर्व बैंक के गाईडलाईन के अनुसार ग्रिवेंश रिडे्रशल सिस्टम को मजबूत बनाना है। उन्होंने फेस-1 एवं फेस-2 में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा 114 आकांक्षी जिलों का चयन किया गया है। जिनमें से 40 जिलों में वित्तीय समावेशन के लिए कार्य किया जा रहा है। लीड बैंक प्रबंधक, नाबार्ड, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Created On :   6 Aug 2020 12:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story