- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- राजनांदगांव
- /
- राजनांदगांव : कलेक्टर ने खैरागढ़...
राजनांदगांव : कलेक्टर ने खैरागढ़ कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की ली जानकारी : सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य लक्षण होने पर तत्काल दे जानकारी
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। सावधानी बरतने से ही संक्रमण को दूर किया जा सकता है - कलेक्टर राजनांदगांव 25 सितम्बर 2020 जिले में सभी विकासखंडों में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को रखने के लिए कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है। इन सेंटरों में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा कल खैरागढ़ के कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्था देखने पहुंचे तथा उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। कलेक्टर श्री वर्मा ने मरीजों से भोजन, पेयजल तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों ने इस पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को सावधानी रखनी होगी और इसी से ही संक्रमण को ठीक किया जा सकता है। स्वच्छता तथा खाने पीने पर विशेष रूप से ध्यान दें। सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य लक्षण होने पर तत्काल इसकी जानकारी डॉक्टर को दें। जिससे समय पर कोविड हॉस्पिटल में रेफर कर इलाज शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर से बहुत लोग ठीक होकर चले गए हैं। यहां से जाने के बाद 7 दिन होम आइसोलेशन में जरूर रहें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कोविड-19 केयर सेंटर में ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, दवाईयां एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पॉजिटिव आने पर मरीज के घर में सुविधाएं उपलब्ध हो तो उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाए वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव आने पर संक्रमित व्यक्तियों को कोविड-19 केयर सेंटर में रखे। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, जनपद पंचायत सीईओ रोशनी भगत, सीएमओ खैरागढ़ सीमा बख्शी, नायब तहसीलदार श्री एचएल खुंटे, मनीषा देवांगन, श्री भूपेन्द्र नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   26 Sept 2020 1:38 PM IST