- Home
- /
- राज्य
- /
- छत्तीसगढ
- /
- राजनांदगांव
- /
- राजनांदगांव : एक युद्ध...कोरोना के...
राजनांदगांव : एक युद्ध...कोरोना के विरूद्ध अभियान के तहत डोंगरगढ़ में 12 अक्टूबर और खैरागढ़ में 14 अक्टूबर को लगेगा शिविर
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 08 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्र में चलाए गए अभियान एक युद्ध... कोरोना के विरूद्ध की सफलता के बाद अब इस अभियान को जिले के अन्य हिस्सों में चलाए जाने का फैसला लिया गया है। अगली कड़ी में सोमवार 12 अक्टूबर को डोंगरगढ़ में और बुधवार 14 अक्टूबर को खैरागढ़ में मेगा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। राजनांदगांव शहर के 51 वार्डों के लिए सोमवार को 41 जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच शिविर का आयोजन कर साढ़े 3 हजार से ज्यादा जांच की गई थी। अब डोंगरगढ़ नगर पालिका के 24 वार्डों में 12 अक्टूबर को और खैरागढ़ नगर पालिका के 20 वार्डों में 14 अक्टूबर को शिविर का आयोजन कर बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच की जाएगी। अभियान को लेकर डोंगरगढ़ और खैरागढ़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बैठक ली। उन्होंने दोनों जगहों पर डोंगरगढ़ एसडीएम श्री अविनाश भोई और खैरागढ़ एसडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डे से इस संबंध में चर्चा की। डोंगरगढ़ में इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के सदस्यगण, समाजसेवी संस्था, मीडिया प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी उपस्थित रहे। खैरागढ़ में पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा भी मौजूद रहीं। बैठक में लोगों को अधिक से अधिक कोविड-19 की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया।
Created On :   9 Oct 2020 2:13 PM IST