- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- निवाड़ी
- /
- निवाड़ी जिले में नवीन उद्योग स्थापना...
निवाड़ी जिले में नवीन उद्योग स्थापना हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, निवाड़ी। निवाड़ी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र निवाड़ी/टीकमगढ़ ने बताया है कि निवाड़ी जिले के समग्र विकास एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान लक्ष्य अनुरूप जिला निवाड़ी में नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जानी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रियाधीन औद्योगिक क्षेत्र-निवाड़ी भाटा (विस्तारित), आसाटी जंगल, देवेन्द्रपुरा एवं प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र-कुम्हर्रा खास एवं कुम्हर्रा भाटा है। इसके माध्यम से जिले में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना हो सके तथा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें तथा जिले के युवाओं के रोजगार हेतु अन्य प्रदेशों को हो रहे पलायन को भी रोकने में सहायक होगा। इस उद्देश्य से निवाड़ी जिले के निवेश हेतु इच्छुक उद्यमियों के उद्योग स्थापनार्थ प्रस्ताव एम.एस.एम.ई. विभाग को प्रेशित किये जाने हैं। अतः निवाड़ी जिले के इच्छुक उद्यमी इकाई स्थापनार्थ जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, निवाड़ी/टीकमगढ़ की आधिकारिक ई-मेल आई.डी. gmitik@mp.nic.in पर एक सप्ताह के अंदर प्रेशित करें। इच्छुक उद्यमी नाम एवं निवास का पूर्ण पता, मोबाईल नं. एवं ईमेल आई.डी., प्रस्तावित परियोजना (जिस कार्य हेतु औद्योगिक क्षेत्र में भूमि की आवश्यकता है।), परियोजना लागत (राशिःलाख में), सृजित रोजगार, उद्योग स्थापनार्थ आवश्यक भूमि का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) जानकारी प्रेशित करें।
Created On :   3 Nov 2020 3:29 PM IST