कांग्रेस कमिटी की ओर से मोदी सरकार का निषेध

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मलकापुर कांग्रेस कमिटी की ओर से मोदी सरकार का निषेध

डिजिटल डेस्क, मलकापुर। शुक्रवार, १७ जून को मलकापुर तहसील एवं शहर कांग्रेस कमिटी की ओर से मोदी सरकार का निषेध करते आंदोलन कर नायब तहसीलदार दराडे को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सक्त वसूली संचालनालय के ईडी ने नोटीस देकर उन्हें तीन दिनों से पुछताछ के लिए बुलाकर परेशान किया जा रहा हैं। साथ ही दिल्ली के अ.भा. कांग्रेस कमिटी कार्यालय को पुलिसव्दारा घेराव व वरिष्ठ नेताओं को पुलिसों व्दारा मारपीट करना यह केंद्र के मोदी सरकार का दबाव होने का इन हरकतो से नजर आ रहा हैं। जिससे केंद्र के मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेस कमिटी की ओर से १७ जून को पूरे महाराष्ट्र में तीव्र आंदोलन किया गया। इसी तौर पर मलकापुर तहसील व शहर कांग्रेस कमिटी व्दारा भव्य स्वरूप में आंदोलन किया गया। इस समय बोलते हुए डॉ. अरविंद कोलते ने कहा कि, मोदी सरकार ने हमारे नेता को परेशान करना बंद नहीं किया तो मलकापुर तहसील एवं शहर कांग्रेस की ओर से तीव्र जेलभरो आंदोलन किया जाएगा। उसी तरह हाजी रशीद खान जमादार एवं महिला जिलाध्यक्ष मंगला पाटिल का समायोजित भाषण हुए। 

यह रहे उपस्थित

इस समय दिलीप देशमुख, मनोज देशमुख, सोपानराव शेलकर, राजेंद्र वाडेकर, राजू पाटील, बंडू चौधरी, प्रमोद अवसरमोल, शिरीष डोरले, प्रवीण क्षीरसागर, संभाजी शिर्के, जावेद कुरेशी, अनिल गांधी, सुधीर पाचपांडे, डॉ. अनिल खर्चे, सिद्धांत इंगले, रईसभाई जमादार, डॉ. नम्रता पाटील, प्रीति भगत, मनोहर पाटील, दिलीप गोलीवाले, राजु जवरे, अशोक मराठे, कैलास काले, दिलीप गोडीवाले, उस्मान मास्टर, सनाउल्लाह जमादार, हमीद खान, जाकिर मेमन, किसन पाटील, युसूफ खान, अश्रफ खान, विनय काले, शेख कलीम पटेल, ईश्वर भदाले, आकाश ढोलकर, रुउफशेठ, घनश्याम पुरोहित, विलास खर्चे, पांडुरंग चोपडे, गिरीश कोलते, कैलास धाडे, विजय कोलते, प्रफुल नारखेडे, निलेश झांबरे, अनिल थाटे, मंगेश गोंड, डॉ. मोहन तायडे, किशोर गणबास, सुनील बगाडे, अतुल खोडके, भूषण सनिसे, उखर्डा तांदुलकर एवं समाधान इंगले समेत पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थें। 
 

Created On :   18 Jun 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story