राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में बुलढाणा टीम का डबल धमाका, दो खिलाड़ियों का महाराष्ट्र टीम में चयन

Buldhana teams double blast in state level soft tennis tournament
राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में बुलढाणा टीम का डबल धमाका, दो खिलाड़ियों का महाराष्ट्र टीम में चयन
अच्छा प्रदर्शन राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में बुलढाणा टीम का डबल धमाका, दो खिलाड़ियों का महाराष्ट्र टीम में चयन

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. बुलढाणा जिले के क्रीड़ा क्षेत्र का हब के तौर पर पहचाने जाने वाले मलकापुर शहर के स्पोर्टस झोन ऑफ मकापुर के  खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्यस्तर पर रोषन किया। सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र एव सोलापुर जिला सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन अंतर्गत १५ से १८ सितम्बर दौरान जिला क्रीडा संकुल सोलापुर यहां हाल ही में संपन्न हुए १०वीं महाराष्ट्र राज्य सॉफ्ट टेनिस सिनिअर अजिक्यपद स्पर्धा में बुलढाणा जिला संघ ने अपना अच्छे खेल का प्रदर्शन कायम रखते राज्य स्पर्धा में बुलढाणा जिले का नाम रोषन किया हैं। इस स्पर्धा में बुलढाणा संघ ने डबल धमका करते पुरूष संघ ने औरंगाबाद इस  संघ के साथ हुए मुकाबले में उपविजेता पद प्राप्त किया। उसी तरह सबज्युनिअर लड़कियों की टिम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर उपविजेता पर प्राप्त किया। उक्त सभी खिलाडियों को सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव विजय पलसकर का प्रशिक्षण एवं  मार्गदर्शन मिला। इस स्पर्धा से महाराष्ट्र संघ चयन किया गया होकर महाराष्ट्र सिनिअर महिला टिम  में विनिता खेदड तथा सबज्युनिअर लडकीयों के टिम में विनिता खेदड एवं पलक परदेशी का चयन  हुआ हैं। इस राष्ट्रीय  स्पर्धा भुवनेश्वर ओडिशा यहां अगले माह में होनेवाले राष्ट्रीय स्पर्धा में महाराष्ट्र संघ्ज्ञ का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। उक्त स्पर्धा में महाराष्ट्र के कुल ४९ टिमों ने भाग लिया होकर विजेते पद के लिए औरंगाबाद एवं बुलढाणा के बिच  मुकाबला होकर बुलढाणा संघ ने उपविजेता पद प्राप्त किया, उक्त टिम में विवेक जाधव शिरीस खराडे  अभिषेक मानकर  मनीष पाटील अक्षय चव्हाण निहाल खेडकर दर्शन कोलटकर प्रफुल्ल वानखेडे संघव्यवस्थापक विजय पलसकर तथा लड़कियों की टीम में अतिम मुकाबले में सोलापुर संघ के साथ खेलते उपविजेता पद प्राप्त किया। इस टीम में विनिता खेदड, सृष्टी होले, भक्ती सोलुंके, जानवी, पलक परदेशी, श्रावणी पवार, रोशनी खरात, माधुरी बुले व्यवस्थापक राजेश्वर खंगार। बुलढाणा जिला संघ ने उपविजेता पद प्राप्त करने पर महाराष्ट्र ऑलिम्पक एसो के सचिव नामदेव शिरगावकर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुनील पूर्णपात्रे एवं सचिव रवींद्र सोनवणे सॉफ्ट टेनिस स्पोर्ट्स असोसिएशन बुलढाणा के अध्यक्ष संतोष बोरगावकर, कार्याध्यक्ष राजेश महाजन, सचिव विजय पलसकर, तहसील क्रीडा अधिकारी अनिल इंगले, राजेश्वर खंगार, भरत मुधडा, डॉ नितीन भुजबल, बाबुलाल चौधरी पुलीस निरीक्षक रेल्वे स्टेशन, चंद्रकांत सालुंके, अतुल जगदाले आदि ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया हैं।

Created On :   21 Sept 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story