- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के...
सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण को प्राथमिकता देवें
डिजिटल डेस्क, हरदा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद पंचायत हरदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागृह में किया गया। बैठक के दौरान श्री शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास के कार्यो को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये गये उन्होनें अपूर्ण भवनों को पूर्ण कराने, भवनों की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई, शासकीय सामग्री इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे- कम्प्यूटर, टी.वी., लैपटाॅप आदि को क्रियाशील कराते हुए ग्राम पंचायत भवन में सुव्यस्थित संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिलें में अच्छा कार्य किया जाना है अतः हरदा जनपद पंचायत अंतर्गत 67 सामुदायिक स्वच्छता परिसर को गुणवत्ता के साथ बनाया जायें एवं उसका संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायत सुनिश्चित करें। ताकि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य पूर्ण हों। उन्होने निर्देशित किया कि मनरेगा योजना अंतर्गत सक्रिय श्रमिकों को काम करने हेतु अधिक से अधिक कार्यों में संलग्न किया जाये तथा लेबर बजट के लक्ष्य कों पूर्ण करने के लिये सभी ग्राम पंचायतें पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करें। जिलें में कार्यशील गौशालाओं में स्वसहायता समूह के माध्यम से गौमूत्र उत्पादों को बनाये जाये एवं स्वसहायता समूह के माध्यम से नर्सरी निर्माण, फलोद्यान के कार्य भी कराये जाये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री पुरषोत्तम राजोदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नीलम रायकवार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमति प्रियंका मेहरा एवं जिला पंचायत के समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   4 Nov 2020 3:49 PM IST