फौजी को पीटकर पुलिस ने छीन लिए कार और पैसे , 50 हजार लेकर छोड़ा

Police beat army man took away car and money singrauli
फौजी को पीटकर पुलिस ने छीन लिए कार और पैसे , 50 हजार लेकर छोड़ा
फौजी को पीटकर पुलिस ने छीन लिए कार और पैसे , 50 हजार लेकर छोड़ा

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली(वैढन)। छुट्टी पर घर आए एक सैनिक को पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर उससे पचास हजार रुपए छीन लेने का मामला सामने आाया है । इस संबंध में बताया गया है कि राजौरी जम्मू कश्मीर के 17 आर्मी डॉग यूनिट में पदस्थ फौजी व्यास तिवारी पिता अर्जुन प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मड़िला थाना कमर्जी जिला सीधी ने पुलिस कर्मियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। उसका आरोप है कि गढ़वा थाना क्षेत्र की नौडिहवा पुलिस चौकी के 5-6 पुलिस कर्मियों ने उसकी कार को छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। उसे प्रताड़ित किया और 50 हजार रुपए देने के  लिये बाध्य किया है। उन सभी की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएं।

चौकी ले जाकर कार छीन ली 

घटना की जानकारी एसपी को देते हुए पीड़ित फौजी तिवारी ने कहा है कि घटना 28 अगस्त की है। वह अवकाश में आने के बाद अपने रिश्ते के भाई के साथ अपनी कार से रिश्तेदारी में घूमकर लौट रहा था। नौगई थाना गढ़वा से लौटते समय रात लगभग 10:30 बजे उसे सादी वर्दी में नौडिहवा चौकी के पुलिस कर्मियों ने वन विभाग के  बैरियर के पास रोका। उससे गाड़ी के कागज मांगें तो उसने भी उनका परिचय पूछ लिया। इतने में ही उसे कार के अंदर ही मारपीट करने लगे और गाली-गलौज करते हुए बाहर निकाला। उसने अपना परिचय भी दिया कि वह आर्मी में नौकरी करता है लेकिन उसकी एक न सुनी गई और चौकी ले जाकर कार छीन ली गई, हवालात में बंदकर दिया गया। जेब से पैसे निकाल लिये गये और कार से रात भर घूमा गया जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। फरियादी आर्मीमैन का कहना है कि उसे गांजा कोरेक्स की सप्लाई करने वाला बताकर उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण एवं मुंशी पांडेय ने खूब धमकाया और 50 हजार रूपये रिश्वत लेकर छोड़ा। फरियादी ने शिकायत दर्ज कराते हुए चौकी के पुलिस कर्मियों की जांच करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   5 Sept 2019 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story