ढीमरखेड़ा अस्पताल पहुंचे कलेक्टर से लोगों ने कहा- यहां डॉक्टर नहीं है

People told the collector who reached Dhimarkheda Hospital - there is no doctor here
 ढीमरखेड़ा अस्पताल पहुंचे कलेक्टर से लोगों ने कहा- यहां डॉक्टर नहीं है
जनपद पंचायत में ली अधिकारियों की बैठक, नर्सरी का किया निरीक्षण  ढीमरखेड़ा अस्पताल पहुंचे कलेक्टर से लोगों ने कहा- यहां डॉक्टर नहीं है

डिजिटल डेस्क कटनी । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र का दौरा किया। अपने विजिट के दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों, कार्यों व विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने  जनपद पंचायत कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संजय निकुंज नर्सरी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढीमरखेड़ा में ं मौजूद लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। जिस पर लोगों ने कलेक्टर से डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की कमी की समस्या बताई। यहां केवल एक आयुष डॉक्टर पदस्थ हैं। लोगों ने कलेक्टर से डॉक्टर की पदस्थापना कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र व आधार कार्ड सेंटर का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।
 हर दिन फीड करें वैक्सीनेशन का डाटा
 जनपद पंचायत सभागार में वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित विभागों के अधिकारी,  कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों, कार्यों व योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर  ने इस दौरान संबंधितों को रोजाना हो रहे वैक्सीनेशन कार्य का डाटा उसी दिन फीड कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो लोग वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं, उनको निर्धारित समय सीमा में दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
  नर्सरी में ट्यूबवेल खनन के निर्देश
कलेक्टर ने  ढीमरखेड़ा की संजय निकुंज नर्सरी का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया और बारिश में ऊग आई झाडिय़ों की कटाई कर सफाई कराने के निर्देश दिए।नर्सरी में पानी की कमी होने पर कलेक्टर ने प्रभारी एसडीएम नदीमा शीरी को ट्यूबवेल खनन का  प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ  डॉ. प्रदीप मुढिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

Created On :   1 Oct 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story