शिवपुरी: पौधरोपण में सहायक साबित होगा पंच-ज अभियान- न्यायाधीश अमनीश कुमार वर्मा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शिवपुरी: पौधरोपण में सहायक साबित होगा पंच-ज अभियान- न्यायाधीश अमनीश कुमार वर्मा

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण का महत्वपूर्ण स्थान है इसीलिए पौधे ना केवल लगाना बल्कि उन्हें संरक्षित करना भी महत्वपूर्ण है इस ओर एक कदम बढ़ाते हुए म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में पंच-ज(जल,जंगल,जमीन,जन, जानवर) के संरक्षण हेतु अभियान चलाया गया है इसे सार्थक बनाने हरेक व्यक्ति का दायित्व है और यहीं पंच-ज पौधरोपण के रूप में सहायक साबित होगा। उक्त उद्गार प्रकट किए जिला न्यायाधीश अमनीश कुमार वर्मा ने जो स्थानीय एबी रोड़ ग्राम कठमई के समीप बन रहे नवीन जिला न्यायाधीश कॉलोनी परिसर में पंच-ज अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश श्री अरूण कुमार वर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री पी.के.शर्मा, अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रमोद कुमार एवं अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे। न्यायाधीशगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण के ग्वालियर बायपास रोड़ पर स्थित निर्माणाधीन आवासगृह की भूमि पर कुल 2300 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हुए न्यायाधीशगण के अतिरिक्त प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री सी.पी. वर्मा, कान्ट्रेक्टर श्री जिनेश, जिला अभिभाषक संघबार के अध्यक्ष श्री विनोद धाकड़, सचिव श्री राधावल्लभ शर्मा तथा बार के अन्य पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण द्वारा पाम अशोक एवं फलदार वृक्षों के करीब 50 वृक्ष रोपित किये गये। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन राज मंगल डवलपर्स के प्रो. जिनेश जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

Created On :   7 Aug 2020 2:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story