- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ट्रक, चालान, कांटा पर्ची के बगैर...
ट्रक, चालान, कांटा पर्ची के बगैर मिलों में पहुंची थी 8.31 करोड़ की धान
डिजिटल डेस्क , कटनी जिले में 8.31 करोड़ के धान घोटाले में शामिल समिति और मिलर्स जो अपने आप को सही ठहरा रहे थे। जांच के आठ दिन बाद भी वे उस ट्रक की जानकारी नहीं दे सके। जिस ट्रक से सात मिलों में 8 करोड़ रुपए की धान पहुंची थी। जबकि जांच समिति ने उन पूरे पंद्रह समितियों से धान परिवहन के संबंध में ट्रक, चालान, कांटा पर्ची की मांग फार्मेट में की थी। इसके बावजूद सिंडिकेट में शामिल ये लोग किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा सके। तीन राइस मिलरों पर कार्यवाही तो हो चुकी है, लेकिन अन्य राइस मिलरों पर कार्यवाही नहीं करने को लेकर जांच टीम सवालों के कटघरे में है। घोटालेबाजों के बीच अब यह चर्चा है कि अगली कार्यवाही राइस मिलर्स के बड़े पदाधिकारी पर होनी है। इसलिए टीम उन दस्तावेजों और एंगलों की तलाश कर रही है, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।
आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
कुठला और माधवनगर थाने में दर्ज मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस बच रही है। तीन दिन का समय बीत चुका है। इसके बावजूद आरोपियों का पकडऩे के संबंध में पुलिस किसी तरह का प्रयास नहीं कर रही है। कुठला थाने में यश अग्रहरि के विरुद्ध पुलिस ने धारा 407 और 420 के तहत मामला कायम किया है, जबकि माधवनगर थाने में गुरुनानक इंडस्ट्रीज के संचालक अनिल आसरानी, रोहरा इंडस्ट्रीज के संचालक बन्टू रोहरा, उबरा पंजीयन केन्द्र के प्रभारी भूपत द्विवेदी, ऑपरेटर नितेश तिवारी और समिति के प्रभारी प्रबंधक अजय रघुवंशी के विरुद्ध धारा 409 और 407 के तहत मामला कायम किया गया है।
दो दिन का शासकीय अवकाश
अन्य मिलर्स और समितियों को जांच टीम ने जो समय दिया था। उसकी अवधि शुक्रवार शाम 5 बजे तक रही। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की। विभाग के जानकार बता रहे हैं कि शनिवार और रविवार को शासकीय अवकाश है। ऐसे में अब अवकाश के बाद ही दोबारा से जांच टीम सत्यापन करने के बाद आगे की कार्यवाही करेगी।
जांच में तीन जिले के अधिकारी
शासकीय स्तर पर जांच में तीन जिले के अधिकारी शामिल हैं। जिसमें जबलपुर नान के रीजिनल मैनेजर एल.एल अहिरवार, रीवा के नान डीएम संजय सिंह और एक अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है। वर्तमान समय में फिलहाल तीनों जांच अधिकारी अपने-अपने कार्यस्थल की ओर लौट गए हैं। स्थानीय स्तर पर भी तबादले के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक मधुर खर्द अवकाश में चले गए हैं।
Created On :   12 Feb 2022 4:03 PM IST