दस माह में 39 लाख में से वसूले मात्र 57 हजार, एआरआई पर लटकी निलंबन की तलवार

Only 57 thousand recovered out of 39 lakhs in ten months, the sword of suspension hanging on ARI
दस माह में 39 लाख में से वसूले मात्र 57 हजार, एआरआई पर लटकी निलंबन की तलवार
कटनी दस माह में 39 लाख में से वसूले मात्र 57 हजार, एआरआई पर लटकी निलंबन की तलवार

डिजिटल डेस्क, कटनी वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब महज 40 दिन बचे हैं। नगर निगम ने बकाया टैक्स वसूली के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैै। हर दिन विभिन्न स्थानों में शिविर लगाने के बाद भी लक्ष्य के अनुसार टैक्स जमा नहीं हो रहा है। वहीं नगर निगम में ऐसे भी सहायक राजस्व निरीक्षक हैं जो अब तक पांच फीसदी भी टैक्स नहीं वसूल पाए है। टैक्स वसूली में लापरवाही पर नगर निगम आयुक्त ने महात्मा गांधी वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षक अजय नामदेव को शोकाज नोटिस कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं होने निलंबन की कार्यवाही की चेतावनी दी है। नगर निगम सूत्रों के अनुसार महात्मा गांधी वार्ड में सम्पत्ति कर की 39 लाख, 64946 रुपये वसूल किए जाने का लक्ष्य निर्धारित था। इसमें से अब तक मात्र 57330 रुपये ही जमा कराए जा सके हंै। सहायक राजस्व निरीक्षक अजय नामदेव को इसके पहले भी दो बार शोकाज नोटिस जारी किए जा चुके हैं पर इसके बाद भी टैक्स जमा कराने में रुचि नहीं ली। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने शोकाज नोटिस जारी किया। 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर निलंबन की एक पक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
हर दिन चाहिए 50 लाख, 10 फीसदी भी नहीं आए
नगर निगम को टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा करने हर दिन 50 लाख रुपये से अधिक चाहिए लेकिन 10 फीसदी राशि भी नहीं पहुंच रही है। बीते दिवस लगाए शिविर में दुकान किराया के दो लाख, 24 हजार रुपये वं सम्पत्ति कर के 55083 रुपये जमा हुए।  निगम स्वामित्व की संपत्तियों के पांच दुकानदारों ने नोटिस जारी होने के बाद बकाया किराया जमा किया। गणेश विश्कर्मा प्रियदर्शनी बस स्टैण्ड , सुरेन्द्र कुमार बिलैया तलैया, अरूण कुमार झंडा बाजार, लल्लू लाल ललित कुमार  झंडा बाजार  तथा ओमप्रकाश झंडा बाजार  को किराये की बकाया राशि जमा करने नोटिस जारी किए थे।

Created On :   19 Feb 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story