मतदाता का एक-एक मत बहुमूल्य है- एसडीएम सेंस अंतर्गत युवा संवाद वाद-विवाद निंबंध प्रतियोगिता संपन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मतदाता का एक-एक मत बहुमूल्य है- एसडीएम सेंस अंतर्गत युवा संवाद वाद-विवाद निंबंध प्रतियोगिता संपन्न

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। भारत सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। हमारे देश में स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन होता है इसमें भारत के युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका और उत्तरदायित्व है। उक्त उद्बोधन पिछोर एसडीएम श्री के.आर.चौकीकर ने छत्रसाल महाविद्यालय सभागार में नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत चल रही सेंस गतिविधि, प्रचार-प्रसार के अंतर्गत स्थानीय छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित युवा संवाद प्रतियोगिता में दिया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसडीएम श्री चौकीकर ने कहा की वर्तमान में पिछोर नगरीय निकाय हेतु प्रचार प्रसार का कार्य चल रहा है जिसका उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को अपने अधिकार मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम में उपस्थित पिछोर नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह पालिया ने युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि राजनीति से आशय अपने राज्य की नीति के लिए किसी व्यक्ति को चुनना जिसे आप चुनते हो उसी अनुसार नीति बनती है आप अपने नगर को कैसा देखना चाहते हैं अगर आप स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं तो अच्छे लोगों को चुने। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केशव सिंह जाटव ने कहा कि सारी भूमिका मतदाता की ही होती है अतः मतदान अवश्य करना चाहिए। वहीं युवा संवाद में छत्रसाल महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अरविंद यादव मतदान विषय पर विस्तार से जानकारी दी एवं निकाय निर्वाचन के सेंस प्रभारी संजय भदोरिया ने वर्तमान में चल रही मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रचार प्रसार गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्याराम शर्मा ने एवं आभार व्यक्त डॉ. करण सिंह जाटव ने किया। गौरतलब है कि वर्तमान में पिछोर नगर में व्यापक स्तर पर नगरीय निकाय निर्वाचन का जागरूकता अभियान शैक्षणिक संस्थाओं एवं नगर में कोरोना बचाव को ध्यान में रखते हुए चल रहा है जिसके अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें पिछोर एसडीएम, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संस्था के प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सार्थक उपस्थिति के बारे में बताते हुए मतदाता जागरूकता अभियान पर जानकारी दी, वही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र विषय को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े रमाकांत पुरोहित एवं संजीव गौर की विशेष भूमिका रही।

Created On :   28 Nov 2020 3:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story