1 सितंबर 2020 को अलीराजपुर में विकासखंड स्तरीय रोजगार कैम्प का आयोजन होगा सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक पद हेतु रोजगार कैम्प

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
1 सितंबर 2020 को अलीराजपुर में विकासखंड स्तरीय रोजगार कैम्प का आयोजन होगा सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक पद हेतु रोजगार कैम्प

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं एस. आई.एस. कंपनी द्वारा रोजगार कैम्प आयोजन किये जा रहे है। उक्त रोजगार कैम्प में सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक पद भर्ती हेतु जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से उक्त कैम्प आयोजित हो रहे है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एनआरएलम एवं निजी क्षेत्र की सिक्यूरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा साझा समन्वय के साथ विकासखंड स्तर पर उक्त शिविर आयोजित किये जा रहे है। 1 सितंबर 2020 को अलीराजपुर में रोजगार कैम्प का आयोजन होगा। उक्त कैम्प प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगा। उक्त कैम्प स्थल पर स्ट्रीट वेंडर के आवेदन हेतु भी काउंटर रहेगा। उक्त काउंटर पर म.प्र. शासन द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के तहत 10 हजार रूपये छोटे व्यवसायीयों को कार्य शील पूजी हेतु ऋण स्वरूप प्रदान करने संबंधित आवेदन की प्रक्रिया भी की जाएगी। साथ ही आरसेटी के माध्यम से भी विभिन्न प्रशिक्षणों के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है। शिविर के संबंध में डीपीएम एनआरएलएम श्रीमती इंकू बघेल ने बताया उक्त कैम्प में बेरोजगार युवक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 54 किलोग्राम एवं शारीरीक फीट हो, वे युवक शिविर हेतु प्रस्तावित तिथि को संबंधित विकासखंड के जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 10 वी की अंकसूची की फोटोकॉपी, 1 पासपोर्ट साइज फोटो, (रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये चयनित उम्मीदवार के लिए) लेकर भर्ती स्थल पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारों को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की नौकरी ओद्योगिक क्षेत्रों में दी जाएगी। आकर्षक वेतन के साथ ही ईपीएफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, आवास एवं मेश की सुविधा भी मिलेगी। उक्त कैम्प संबंधित जानकारी हेतु अलीराजपुर में 8349901236 मोबाइल पर संपर्क करके शिविर संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कैम्प में सम्मिलित होने वाले युवाओं से कोरोना वायरस के मद्देनजर कैम्प स्थल पर सोशल डिस्टेंस एवं कोविड़-19 की गाईड लाईन का पालन करने का आह्वान किया है। जनपद पंचायत अलीराजपुर सीईओ श्री मनीष भंवर एवं डीपीएम श्रीमती बघेल ने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं से उक्त रोजगार कैम्प का लाभ लेने का आह्वान किया है।

Created On :   1 Sept 2020 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story