अलीराजपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान तथा मोट अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अलीराजपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान तथा मोट अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान एवं मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, कपास आदि के किसान पंजीयन जिले के निर्धारित 21 पंजीयन केन्द्रो क्रमशः आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित नानपुर, अलीराजपुर, आम्बुआ, छकतला (उप मण्डी उमराली), कठ्ठीवाडा, बरझर, सेजावाडा, चन्द्रशेखर आजाद नगर, कानाकाकड, कनवाडा उदयगढ, बोरी, जोबट, बडीखट्टाली, बडागुडा व मार्केटिंग अलीराजपुर, मार्केटिंग जोबट, झिरण, कुण्डलवासा इत्यादि केन्द्रों पर किसान खरीफ की फसल का पंजीयन कराए। इसके लिए 15 अक्टूबर 2020 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने किसान बन्धुओ से अपील कि है कि उक्त केन्द्रो पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार एवं बाजरा से निर्धारित खरीदी केन्द्र पर एसएमएस के जरिए प्राप्त सूचना के बाद ही कोरोना वायरस संबंधी समस्त सावधानियों का ध्यान रखते हुए, केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर अपनी उपज गेहूं /चना को समर्थन मूल्य पर विक्रय करे। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री निराले ने यह जानकारी दी।

Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story