- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- बंद वेबसाइट से ऑनलाइन कामकाज में...
बंद वेबसाइट से ऑनलाइन कामकाज में बाधा
डिजिटल डेस्क, खामगांव। शासकीय महकमा में कई कामकाज ऑनलाइन हुए हैं। लेकिन बार-बार आनेवाली तकनीक दिक्कतों कारण यह कामकाज ठप हो रहा हैं। ऐसे ही दिक्कतों कारण विगत कई दिनों से राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया प्रभावित हुई हैं। साईट ही बंद होने से नए राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो सक रहे हैं। जिसके चलते राशन कार्ड धारकों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं। विविध कारणों के लिए नागरिकों को नया राशन कार्ड निकालना पड़ रहा है। लेकिन नए राशन कार्ड मिलना बहुत मुश्कील एवं दिक्कतो का साबित हो रहा हैं। नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अर्जी करना पड़ती हैं। यह अर्जी करते समय बार-बार साईट बंद हो रही हैं। जिस कारण जो काम कम समय में होता था, उसे बहुत समय लग रहा हैं। राशन कार्ड की यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से कई बार ऑनलाइन अर्जी की तो भी सम्बंधित अधिकारियों की जांच में समय लगता हैं। राशन कार्ड की ऑनलाइन फाईल इस टेबल पर से उस टेबल पर जाती हैं। जिसके चलते एक भी बाधा आई तो प्रक्रिया रूक जाती हैं। ऐसे दिक्कतों कारण नए राशन कार्ड मिलने से लिए २० से २५ दिन का समय लग रहा हैं। कई बार जिसके पास नागरिकों ने राशन कार्ड बनाने के लिए कागजात दिए वे कुछ सेतू चालक भी विविध कारण बताते नागरिकों को घूमाते हैं। जिस कारण आज की स्थिति में नए राशन कार्ड मिलना मुश्कील हुआ हैं। इतना करने पर भी कई दिनों के बाद राशन कार्ड मिला तेा उसका लाभ होता नहीं। क्योंकि विगत कई दिनों से राशन कार्ड ऑनलाइन करने वाली वेबसाईट बंद हैं। जिस कारण राशन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया ठप हुई हैं। यह वेबसाईट बा-बार बंद होती हैं, लेकिन विगत कुछ दिनों से यह साईट पूरी तरह से बंद हुई हैं। जिस कारण कई नागरिकों के नए राशन कार्ड ऑनलाइन होना बाकी है। इस समस्या की ओर अधिकारियोंे नें ध्यान देकर उक्त वेबसाईट जल्द से जल्द शुरू करने की मंाग नागरिकों व्दारा हो रही हैं।
डीएसओ कार्यालय को भेजा पत्र
हेमंत पाटिल, प्रभारी तहसीलदार के मुताबिक इस संदर्भ में प्रभारी तहसीलदार हेमंत पाटिल को इस बारे में पुछने पर उन्होंने अप्रैल माह से यह वेबसाईट बंद होने की बात बताई है। यह वेबसाईट जल्द से जल्द शुरू होने के लिए लिए डीएसओ कार्यालय को पत्र भेजने का उन्होंने बताया। जिससे जल्द ही यह समस्या हल होगी।
Created On :   1 Jun 2022 5:14 PM IST